scriptHarsh Firing: आगरा के भाजयुमो महानगर अध्यक्ष के खिलाफ थाना टूंडला में मुकदमा दर्ज, शादी में की थी हर्ष फायरिंग, देखें वीडियो | Bhajyumo Agra Mahanagar Adhyaksh Harsh Firing against FIR Thana Tundla | Patrika News

Harsh Firing: आगरा के भाजयुमो महानगर अध्यक्ष के खिलाफ थाना टूंडला में मुकदमा दर्ज, शादी में की थी हर्ष फायरिंग, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Jul 15, 2019 09:47:53 am

Submitted by:

arun rawat

— सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने उठाया सख्त कदम, सात जुलाई को टूंडला फिरोजाबाद के सत्कार मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आया था भाजपा नेता।

Harsh Firing

Harsh Firing

फिरोजाबाद। शादी में हर्ष फायरिंग करना भाजपा नेता को भारी पड़ गया। फायरिंग करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। भाजपा नेता सात जुलाई को टूंडला—आगरा रोड स्थित एक मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। तभीहर्ष फायरिंग के दौरान उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
यह भी पढ़ें—

Tamanche pe Disco: सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने किया तमंचे पर डिस्को, शादी में आए बाराती देखकर रह गए हैरान, देखें वीडियो

सात जुलाई का है मामला
मामला सात जुलाई का है। आगरा से एक बारात टूंडला फिरोजाबाद के आगरा रोड स्थित न्यू सत्कार मैरिज होम में आई थी। बारात चढ़ने के दौरान बाराती डांस कर रहे थे। इसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष गौरव राजावत भी डांस कर रहे थे। उन्होंने छोटा हथियार निकालकर फायरिंग की जिसका वीडियो बन गया। उसके बाद उनका हाथ में बंदूक लिए हुए फायरिंग का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले को लेकर सबसे पहले पत्रिका ने खबर प्रकाशित की।
यह भी पढ़ें—

Loot In Firozabad: फौजी की लाइसेंसी पिस्टल और मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो चारों को पुलिस ने पकड़ा, देखें वीडियो

अन्य चैनलों पर भी चली खबर
पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद अन्य टीवी चैनलों और अखबारों ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने मामले में जांच के आदेश इंस्पेक्टर टूंडला को दिए। उप निरीक्षक अनिल कुमार ने पूरे मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें भाजपा महानगर अध्यक्ष द्वारा फायरिंग करने का खुलासा हुआ। मामले को लेकर पुलिस ने रविवार देर शाम महानगर अध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो