फिरोजाबाद। साइकिल से घर लौट रहे एक युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ चालक फरार हो गया। मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। जिन्हें नायब तहसीलदार ने मदद का भरोसा देकर शांत कराया। काफी देर बाद ग्रामीणों ने शव उठने दिया। मृतक जनरेटर मिस्त्री था।
पचोखरा क्षेत्र का है मामला
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला पुनू निवासी राजवीर उर्फ वीरपाल (52) पुत्र अनंतराम जनरेटर व पानी के इंजन ठीक करने का काम करते थे। सुबह वह टूंडला से सामान लेकर साइकल द्वारा गांव वापस लौट रहे थे। अभी वह बिहारीपुर व नगला पुनू के बीच पहुंचे ही थे तभी पीछे से ईटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली नंबर यूपी 83 एस 3860 ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने कर दिया हंगामा
घटना के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मुआबजा दिलाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार, नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने का भरोसा देकर शांत कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। घटना की रिपोर्ट मृतक के पुत्र रक्षपाल सिंह ने अज्ञात चालक के विरुद्ध दर्ज कराई है।