
Blast in district hospital
फिरोजाबाद। फ़िरोज़ाबाद के जिला अस्पताल में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब अस्पताल के वार्ड नम्बर 4 में अचानक एक विस्फोट हुआ। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि एक बोतल में किसी ने केमिकल भर कर रखा था। वहीं बोतल विस्फोटक बन गई। मौके पर पुलिस और जिलाधिकारी जांच के लिए पहुंचे।
तेज धमाके से दहशत में आए मरीज
बुधवार को जिला अस्पताल परिसर के वार्ड संख्या चार में मरीज अपने बिस्तर पर लेटे हुए थे। तीमारदार अपने-अपने मरीजों के पास बैठे हुए थे। तभी अचानक ब्लास्ट की गूंज सुनाई दी। वार्ड के मरीज उठकर खड़े हो गए और तीमारदार वार्ड से निकलकर बाहर पहुंच गए। तेज धमाके की गूंज सुनकर अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई।
डीएम ने की मामले की जानकारी
अस्पताल में धमाका होने की जानकारी पर डीएम नेहा शर्मा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने मामले की जानकारी की। सीएमएस आरके पांडे ने बताया कि प्लास्टिक की बोतल में धमाका हुआ था। बताया जा रहा है कि बोतल में केमिकल भरा हुआ था। जिसमें दबाव होने पर बोतल में धमाका हो गया। बोतल अस्पताल में कैसे पहुंची इसकी जांच कराई जा रही है। लोगों का कहना है कि किसी तीमारदार द्वारा यह केमिकल की बोतल यहां रखी गई थी।
Published on:
27 Jun 2018 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
