12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में हुआ धमाका, देखें वीडियो

प्लास्टिक की बोतल तेज धमाके के साथ फटी, डीएम ने लिया मामले का संज्ञान

2 min read
Google source verification
Blast in district hospital

Blast in district hospital

फिरोजाबाद। फ़िरोज़ाबाद के जिला अस्पताल में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब अस्पताल के वार्ड नम्बर 4 में अचानक एक विस्फोट हुआ। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि एक बोतल में किसी ने केमिकल भर कर रखा था। वहीं बोतल विस्फोटक बन गई। मौके पर पुलिस और जिलाधिकारी जांच के लिए पहुंचे।

ये भी पढ़ें - कूड़े के ढेर में मिला पूर्व डीएसपी के पुत्र का शव, हत्या की आशंका

तेज धमाके से दहशत में आए मरीज
बुधवार को जिला अस्पताल परिसर के वार्ड संख्या चार में मरीज अपने बिस्तर पर लेटे हुए थे। तीमारदार अपने-अपने मरीजों के पास बैठे हुए थे। तभी अचानक ब्लास्ट की गूंज सुनाई दी। वार्ड के मरीज उठकर खड़े हो गए और तीमारदार वार्ड से निकलकर बाहर पहुंच गए। तेज धमाके की गूंज सुनकर अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें - अलीगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मेयो गैंग को दो सदस्य दबोचे, देखें वीडियो

डीएम ने की मामले की जानकारी
अस्पताल में धमाका होने की जानकारी पर डीएम नेहा शर्मा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने मामले की जानकारी की। सीएमएस आरके पांडे ने बताया कि प्लास्टिक की बोतल में धमाका हुआ था। बताया जा रहा है कि बोतल में केमिकल भरा हुआ था। जिसमें दबाव होने पर बोतल में धमाका हो गया। बोतल अस्पताल में कैसे पहुंची इसकी जांच कराई जा रही है। लोगों का कहना है कि किसी तीमारदार द्वारा यह केमिकल की बोतल यहां रखी गई थी।

ये भी पढ़ें - कोई आपके घर लेकर आए आम और बताए खुद को रिश्तेदार, तो हो जाएं सावधान...

ये भी पढ़ें - एक्‍सक्‍लूसिव - जीटी रोड सिक्स लेन प्रोजेक्ट जमीन का अधिग्रहण भी बनेगा सरकार के लिए मुसीबत

ये भी पढ़ें - प्राइमरी के मास्टरों के होश उड़ा देगी ये खबर, अब इन शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार