12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Firozabad Police: पुत्र वियोग में लाचार और बेबस मां खा रही दर—दर की ठोकरें, तीन माह बाद भी Yogi Ki Police नहीं दर्ज कर रही गुमशुदगी, देखें वीडियो

— थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी एक महिला अपने लापता बेटे की तलाश में भटक रही है। — फिरोजाबाद पुलिस उसे कभी आगरा तो कभी दूसरे स्थानों के लगवा रही चक्कर।— तीन माह बीत जाने के बाद भी फिरोजाबाद पुलिस ने नहीं दर्ज की गुमशुदगी।

2 min read
Google source verification
mother

mother

फिरोजाबाद। योगी की पुलिस अब पूरी तरह मनमानी पर उतारू है। तीन माह से लापता बेटे की तलाश में एक लाचार मां दर—दर की ठोकरें खा रही है। योगी की पुलिस है कि उसकी मदद करने की वजाय उसे यहां—वहां टहला रही है। बेबस मां कभी आगरा तो कभी फिरोजाबाद पुलिस से गुहार लगा रही है। इसके बाद भी एक माह बीत जाने के बाद भी उसके बेटे की गुमशुदगी दर्ज नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें—

Shrawan Somvar 2019: कई दशक पुराने इस शिव मंदिर में होती है श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी, देखें वीडियो

रामगढ़ थाना क्षेत्र का है मामला
मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र का है। जहां मोहल्ला हबीबगंज निवासी एक गरीब मुस्लिम परिवार रहता है। महिला मुखिया सकीरन बेगम का बेटा अली तीन महीने पहले वेटर का काम करने के लिए पड़ोसी युवकों के साथ कहीं बाहर गया था। दो दिन बाद सभी युवक वापस लौटकर आ गए लेकिन महिला का बेटा वापस नहीं आया। इस पर महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस कुछ दिन तक उसके वापस आने का इंतजार करती रही लेकिन वह फिर भी घर वापस नहीं आया।

यह भी पढ़ें—

Negligence Nagar Nigam Firozabad: घर के बाहर खेल रहे मासूम Child की Drain में गिरकर मौत, देखें वीडियो

आगरा के लगवा रही चक्कर
पीड़ित मां का कहना है कि पुलिस उसे हर बार टरका रही है। कभी उसे आगरा भेज देती है तो कभी और कहीं भेज देती है लेकिन अभी तक उसकी गुमशुदगी भी दर्ज नहीं की गई है। साथ गए युवकों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा यमुना नदी में नहाते समय डूब गया है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवकों ने ही उसे मार दिया है और जब वह थाने में शिकायत करने गए तो पुलिस ने मुकदमा लिखना भी उचित नही समझा। यहां तक कि जब परिवार पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे तो एसएसपी ने भी एक न सुनी और यमुना नदी के सीमा विवाद में पीड़ित परिवार को आगरा जनपद का मामला बताकर वहां जाने को कहा।

आगरा से भेज दिया फिरोजाबाद
पीड़ित परिवार फ़िरोज़ाबाद से लेकर आगरा तक के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी एक न सुनी गई। पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल, मानवाधिकार, राज्यपाल और राष्ट्रपति तक पत्राचार से गुहार लगाई है लेकिन इस पीड़ित परिवार की कोई सुनने वाला नही है। पीड़ित परिवार ने अब न्यायालय में न्याय के लिए गुहार लगाई है।