
Tree
फिरोजाबाद। वायुमंडल में दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण बचाने के लिए प्रशासन अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग हरे भरे पेड़ों को काटकर प्रदूषण बढ़ाने का काम कर रहे हैं। फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में भी ऐसे ही तीन लोग हरे पेड़ काटकर पुलिस केस में फंस गए। वन विभाग ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
राजा का ताल में काटे गए पेड़
राजा का ताल क्षेत्र में हरे शीशम व नीम के पेंड कटवाने का मामले में वन विभाग द्वारा तीन लोगों के विरूद्ध थाना टूंडला में वन संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। वही क्षेत्र में हरे पेड कटान की जानकारी प्रकाश में आने के बाद वन विभाग ने इलाके में प्रवर्तन टीमों को निरंतर गश्त करने के निर्देश दिए है। जानकारी के मुताबिक राजा का ताल क्षेत्रांर्गत हाइवे से सटे ग्राम पंचायत अत्येष्टि स्थल के समीप कुछ लोगों ने हरे शीशम एवं नीम के कई पेडों को काट दिया था। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन टीम का आता देख पेड़ काटने में संलिप्त आरोपी मौके से भाग खडे हुए।
वन विभाग ने दर्ज कराई रिपोर्ट
वन विभाग की टीम को मौके पर हरे पेड़ कटे मिले। मामला संज्ञान में आने के बाद वन विभाग द्वारा हरे पेड़ काटने के आरोपी संजय पुत्र पूरन सिंह निवासी गांव मीठना थाना नारखी के अतिरिक्त भोलू एवं पिंकू पुत्रगण शिवराज सिंह यादव निवासी राजा का ताल थाना टूंडला के विरूद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत थाना टूंडला में एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय अधिकारी वन रेंज स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि टीटीजेड एरिया में हरे पेडों को काटने पर पूर्ण प्रतिबंध है। हरे पेड़ों का कटान नहीं हो इसलिए रेंज में तैनात विभागीय टीमों को सघन गश्त के निर्देश जारी किए है। इस तरह अन्य मामले प्रकाश में आने पर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पेड़ काटने वालों की सूची क्षेत्रीय जनता अधिकारियों को दे जिससे समय रहते हरियाली समाप्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
Published on:
10 Sept 2020 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
