30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: फिरोजाबाद की इस छात्रा ने इंडिया की सेकेंड टॉप लिस्ट में पाया स्थान, सुनकर खुशी से फूले नहीं समा रहे माता—पिता

— फिरोजाबाद जिले के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद की छात्रा है आरूषि, माता—पिता हैं सरकारी शिक्षक।

less than 1 minute read
Google source verification
arushi yadav

arushi yadav

फिरोजाबाद। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। यह बात शिकोहाबाद के ज्ञानदीप इंटर कॉलेज की छात्रा ने साबित कर दिखाया है। इंडिया की टॉप सेकंड लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाली शिकोहाबाद की छात्रा को लेकर माता—पिता ही नहीं विद्यालय के स्टाफ समेत नगरवासियों में खुशी की लहर है। छात्रा दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी है। छात्रा के माता—पिता पेशे से सरकारी शिक्षक हैं।

शिकोहाबाद में रहती है छात्रा
सोमवार को सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया। मुस्तफाबाद रोड शिकोहाबाद फिरोजाबाद निवासी आरूषि यादव पुत्री संतोष कुमार यादव ने 99.6 प्रतिशत अंक पाकर इंडिया की टॉप सेकंड लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने फिरोजाबाद जिला टॉप किया है। इसकी जानकारी जब छात्रा की मां सुधा को हुई तो वह खुशी से फूली नहीं समाई।

सरकारी शिक्षक हैं माता—पिता
आरूषि के माता—पिता सरकारी शिक्षक हैं। मां जेड़ा झाल राजकीय इंटर कॉलेज एका में हैं तो पिता प्राथमिक विद्यालय एका में सरकारी शिक्षक हैं। परिवार में दो बहन एक भाई हैं। इनमें वह सबसे बड़ी है। वह आगे चलकर डॉक्टर बनकर गरीबों की जान बचाना चाहती है। छात्रा ने बताया कि वह करीब छह से दस घंटे पढ़ाई करती थी। आगे चलकर वह अपने मुकाम को हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी।

Story Loader