11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एसएसपी ने बताया क्यों थानों में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

— पुलिसकर्मियों का परिवार रहता है दूर, इसलिए यहां बहनों से बंधवाई गईं राखियां।

2 min read
Google source verification
Rakhi

Rakhi

फिरोजाबाद। शहर में दंगा हो या फिर कोई त्यौहार ही लेकिन पुलिस को छुट्टी नहीं मिलती। पुलिसकर्मियों के सभी त्यौहार सड़क पर ड्यूटी करते हुए निकलते हैं या फिर बदमाशों के पीछे दौड़ते हुए। भाई—बहन के प्यार के प्रतीक इस रक्षाबंधन पर्व को लेकर जिले भर के थानों में राखी का त्यौहार मनाया गया। एसएसपी ने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार भी दिए।

पुलिसवालों का परिवार रहता है दूर
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने कहा कि पुलिसकर्मियों का परिवार यहां से दूर रहता है। इसलिए अधिकांश पुलिसकर्मियों की बहनें ड्यूटी पर नहीं पहुंच सकतीं। पुलिसकर्मियों को उनकी कमी न खले इसलिए प्रत्येक थाने पर रक्षाबंधन का पर्व मनाने का निर्णय लिया गया था। पुलिस ड्यूटी छोड़कर बाहर नहीं जा सकती लेकिन यहां की बहनें उन्हें राखी बांधकर अपनत्व महसूस कराने का काम करती हैं।

मक्खनपुर थाने में रखी मन की बात
जिले के एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने मक्खनपुर थाने में रखे बहनों के प्रोग्राम में अपने मन की बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोग हम लोग यहां पर हैं और हमारा परिवार दूर घर पर रहता है इसीलिए हमने अपने जिले के सभी थानों में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है। उन्होंने सभी को पैन वह चॉकलेट बांटी। मिठाई में घेवर वितरित किया।

समस्या होने पर करें इन नंबरों पर काल
उन्होंने बहनों को बताया किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप सौ नंबर अथवा 1090 पर कॉल कर सकते हैं यह टोल फ्री है। इसकी शिकायत आप कर सकते हैं कोई भी बहनों, महिलाओं से कोई गलत हरकत करता है तो आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। हमारी पुलिस समय पर पहुंचेगी और वूमेन लैंड पर वहां ऑफिसर महिला होती है अगर आप कोई शिकायत करती हैं तो आपका नाम गुप्त रखा जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी बच्चों को देखकर काफी खुश हो गए। इस दौरान थाना प्रभारी सुजात हुसैन, कस्बा चौकी इंचार्ज राजीव, एसआई कृष्णकांत वर्मा, एसआई विदेश कांस्टेबल रवि कांस्टेबल भूपेंद्र, दिनेश तिवारी संग थाने का समस्त स्टाफ मौजूद था। सभी थाने स्टाफ ने भी अपनी-अपनी कलाइयों में बहनों से राखी राखी बंधवाई। शिकोहाबाद सीओ संजय रेडडी भी मौजूद थे।