9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डीएम नेहा शर्मा ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही चर्चा

फिरोजाबाद डीएम नेहा शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

2 min read
Google source verification
IAS Neha Sharma

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा सुहागनगरी की कमान संभालने के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं। कभी उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई कर हालात बदलने का संदेश दिया तो कभी जाम से छुटकारा दिलाने खुद सड़क पर मोर्चा संभाल जनता का दिल जीता। इन सब कार्यों के बीच जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक ऐसा कार्य किया है जिसकी सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है।

एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों को साफ सुथरा बनाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए अच्छा खासा फंड मुहैया कराने के बाद भी हालात बदलने में नाकामयाब है वहीं डीएम फिरोजाबाद ने सरकारी फंड न होने के बावजूद सुहानगरी की तस्वीर बदलने की सराहनीय कोशिश की है।

अगर आप चूड़ियों के शहर फिरोजाबाद से गुजरेंगे तो डीएम नेहा शर्मा का यह कार्य आपको आकर्षित करेगा। डीएम ने शहर की दीवारों को आकर्षक ढंग से पेंट करवाया है। जो भी इधर से गुजरता है उसकी निगाह एक बार को इन दीवारों पर टिक जाती है।

खास बात यह है कि यह कार्य सरकारी फंड से न होकर कॉर्परेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के जरिए करवाया गया है और वॉल पेंट के जरिए दीए गए संदेश रचनात्मकता दर्शाते हैं।

डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि वॉल पेेटिंग अलग-अलग थीम पर कराई गई है। देश के शहीदों को दर्शाया गया है। साथ ही भारत की सेना की शौर्यगाथा को दर्शाने वाले चित्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही शहर की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत के आकर्षक चित्र दीवारों पर बनाए गए हैं। जिनमें जैन मंदिर शामिल हैं। दीवारों पर लिखा 'City of Bangles' शहर की पहचान बताता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ संदेश भी वॉल पेंटिंग के जरिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें : एक्शन में डीएम, जाम से छुटकारा दिलाने खुद संभाला मोर्चा

यह भी पढ़ें : ढेर सारी दवाइयों से मिलेगी निजात, सिर्फ एक टैबलेट से होगा टीबी का इलाज

यह भी पढ़ें : डीएम-एसपी का सराहनीय कदम, प्राथमिक कन्या विद्यालय लिए गोद