
कोरोना के नियमों को धता बताते हुए लाइन में लगे लोग
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान फिरोजाबाद में सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया चल रही है। जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी लगातार पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। सुबह नौ बजे तक 10.22 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
यह भी पढ़ें-
अधिकारियों ने की अपील
मतदान प्रक्रिया शुरू होने से 1 दिन पहले ही डीएम चंद्र विजय और एसएसपी अजय कुमार पांडे द्वारा क्षेत्रीय जनता से अपील की गई है कि वह शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें। जिले के 9 ब्लॉकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक पूरी की जाएगी। टूंडला ब्लॉक में 158 मतदान केंद्रों पर 174503 मतदाता वोट शाम तक डालेंगे। नारखी ब्लॉक में 115 मतदान केंद्रों पर 152647, फिरोजाबाद के 138 केंद्रों पर 180038, जसराना में 84 केंद्रों पर 101116, एका में 112 केंद्रों पर 147740, शिकोहाबाद में 121 केंद्रों पर 145205, हाथवंत में 98 केंद्रों पर 124400, अरांव में 98 केंद्रों पर 116179, मदनपुर में 156 केंद्रों पर 165088 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें-
यह हैं प्रत्याशी
जिला पंचायत सदस्य 450
क्षेत्र पंचायत सदस्य 3372
ग्राम प्रधान 5102
ग्राम पंचायत सदस्य 1501
यहां नहीं होगा मतदान
जसराना देहात, रजावली और वाजिदपुर कुतुकपुर में प्रत्याशियों के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है। यहां आगे चुनाव कराया जाएगा।
नौ बजे तक मतदान प्रतिशत-
फिरोजाबाद 5 प्रतिशत
टूंडला 11 प्रतिशत
नारखी 12 प्रतिशत
शिकोहाबाद 8 प्रतिशत
अरांव 11 प्रतिशत,
मदनपुर 11 प्रतिशत
एका 10 प्रतिशत
जसराना 13 प्रतिशत
हाथवंत 11.5 प्रतिशत
कुल - 10.22 प्रतिशत मतदान
Published on:
26 Apr 2021 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
