
फिरोजाबाद। कभी तेज आंधी तो कभी बारिश से हो रहे नुकसान को लेकर फिरोजाबाद की डीएम नेहा शर्मा ने कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सूखा एवं बाढ़ प्रबन्धन के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक के दौरान डीएम ने अधिशाषी अधिकारी सिरसागंज, टूण्डला और वन विभाग द्वारा बाढ़ एवं सूखा नियन्त्रण पर कार्य योजना अभी तक ना भेजने और बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदा के समय जनता को कोई समस्या ना हो इसके लिये विभिन्न विभागों के दूरभाष संचार जारी करते हुए निर्देश दिए कि ये यह कन्ट्रोल नंबर 24 घण्टे सभी दिन कार्य करने चाहिए।
दायित्वों का करें अनुपालन
डीएम नेहा शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागों के मध्य सामंजस्य की कमी नहीं होनी चाहिए। यदि स्थानीय स्तर पर कोई समस्या है तो तुरन्त उन्हें सूचित किया जाए। जिससे संबंधित समस्या का समाधान किया जा सके। सूखा प्रबन्ध पर चर्चा करते हुए डीएम नेहा शर्मा ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि शीघ्रता के साथ उपलब्ध तालाबों को भर लें। उन्होंने उपजिलाधिकारी सिरसागंज चन्द्रभानु को नेशनल हाइवे के किनारे उचित स्थान पर अपने खर्च पर पशुओं का पानी पीने का स्थान बनाने तथा उसकी नियमित देखरेख करने के प्रस्ताव की सराहना की। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रेरित किया कि इस प्रकार की व्यवस्था करने में अपना योगदान दें।
जल संरक्षण पर दें जोर
उन्होंने जल संरक्षण पर विशेष जोर देते हुये सभी कार्यदायी संस्थाओं को नियमानुसार जल संरक्षण के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लघु सिंचाई द्वारा स्थापित 368 टयूबवेल के संचालन की समीक्षा की। डीएम नेहा शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए झूलते एवं ढीले तारों को विशेष अभियान चलाकर ठीक कराएं। इसके साथ आपदा में प्रभावित लोगों को शीघ्र मुआवजा वितरण कराने भी निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी ले दिनों में पर्याप्त शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने तथा उसका क्लोरीनेशन समय-समय पर करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि नगरीय क्षेत्र में पानी की कमी होती है तो उसके लिये फील्ड स्तरीय अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदारी होगा।
ये हैं कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर-
बाढ़ कन्ट्रोल रूम- 05612-232849
पुलिस कन्ट्रोल रूम 9454403380
चिकित्सा विभाग- 7579829009
नगर निगम फिरोजाबाद 7088118002
Published on:
03 May 2018 01:55 pm

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
