
Draft
फिरोजाबाद। टूंडला तहसील का एक अधिवक्ता ऐसा भी है जो साल भर में 60 दिन उपवास रखकर देश के जवानों के लिए धनराशि एकत्रित करता है। उसके बाद बढ़ती महंगाई के हिसाब से भत्ता जोड़कर उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कोष के नाम भेजता है। यह काम अधिवक्ता विगत 17 वर्षो से कर रहे हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा कोष के नाम भेज रहे ड्राफ्ट
जय जवान, जय किसान की विचारधारा रखने वाले गांव राजमल निवासी 67 वर्षीय सत्यनारायण राजमल विगत 51 वर्षो से हर वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा कोष के नाम ड्राफ्ट भेजने का काम कर रहे हैं। सोमवार को अधिवक्ता ने ईसामसीह के जन्मदिन से पूर्व एसडीएम रामसूरत पांडे को चार हजार रुपए का ड्राफ्ट राष्ट्रीय सुरक्षा कोष के नाम सौंपा। वह बताते हैं कि 51 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने बानप्रस्थ संस्कृति का पालन करने का संकल्प लिया था। तब से लेकर आज तक वह अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में किसी भी महापुरूष की जन्मतिथि के उपलक्ष्य पर यह ड्राफ्ट वह देश के जवानों के लिए भेजते हैं।
60 दिन रखते हैं उपवास
धनराशि जुटाने के लिए वह साल भर में 60 दिन उपवास रख तीन हजार रुपए जुटाते हैं। महंगाई भत्ता जोड़कर वह चार हजार रुपए का ड्राफ्ट भेजते हैं। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, नरसिंहपाल सिंह, अनिल उपाध्याय, सुधाकर उपाध्याय, राममोहन उपाध्याय, रूमाल सिंह यादव, रामबाबू शर्मा, संजीव रघुवंशी, रानू शर्मा, अंकित शर्मा, रामकिशन निमेष आदि मौजूद रहे।
अब तक इन मौकों पर दिए ड्राफ्ट
अधिवक्ता द्वारा एकादशी, अमावस्या, पूर्णिमा, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भगवान बुद्ध का जन्मदिवस, कबीरदास के जन्मदिन, गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिवस, मौहम्मद साहब, ईसामसीह, पं. श्रीराम शर्मा, भगवान धन्वंतरि समे तअन्य महापुरूषों और भगवान के अवतरण दिवसों पर वह ड्राफ्ट सौंप चुके हैं।
इन्होंने भी भेजी धनराशि
अधिवक्ता द्वारा दी गई धनराशि की सराहना करते हुए एसडीएम रामसूरत पांडे, तहसीलदार सत्यप्रकाश, नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी ने भी एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि राष्ट्रीय सुरक्षा कोष के नाम भेजी।
Published on:
24 Dec 2018 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
