23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव: जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, दो घायल

— फिरोजाबाद ब्लाक में मतगणना पूरी होने के बाद वापस लौटते समय हुई मारपीट, हारे हुए प्रत्याशी पर हमला करने का आरोप।

less than 1 minute read
Google source verification
marpeet

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। प्रत्याशी की मौत के बाद नौ मई को संपन्न हुए पंचायत चुनाव मतदान के बाद आज मतगणना कार्य पूरा किया गया। फिरोजाबाद ब्लाक में हार जीत का फैसला होने के बाद दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। आरोप है कि हारे हुए प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें—

कोरोना संकट से जूझ रहे जिला अस्पताल को संजीवनी के रूप में मिले कंसंट्रेटर

वापस लौटते समय हुई मारपीट
फिरोजाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत वाजिदपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत के बाद 26 अप्रैल को हुए मतदान को निरस्त कर दिया गया था। उसके बाद नौ मई को यहां मतदान प्रक्रिया पूरी की गई थी। मंगलवार (आज) खंड विकास कार्यालय फिरोजाबाद में मतगणना कराई गई जिसमें प्रधान पद के प्रत्याशी नरेन्द्र ने अपने प्रतिद्वंदी उदयवीर को हरा दिया। रिटर्निंग अधिकारी ने जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दे दिया। उसके बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थक अपने—अपने घर वापस लौटने लगे। आरोप है कि ब्लाक से बाहर निकलते ही हारे हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों को घेर लिया और उन पर हराने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। इसमें दो लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना से अफरा—तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। सीओ ने बताया कि वापस लौटते समय दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।