25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक जिला एक उत्पाद से International स्तर पर बनेगी शहर की पहचान, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ने दिया मंत्र

— फिरोजाबाद आए प्रदेश सरकार के सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यम राज्यमंत्री ने दस्तकारों को श्रम सम्मान योजना के तहत बांटे टूल्स।

2 min read
Google source verification
udaybhan singh

udaybhan singh

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशी भी जानते हैं। एक जिला एक उत्पाद से जिले की अलग पहचान बनेगी। पूरा विश्व यहां के उत्पादों के बारे में जान सकेगा। राज्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट पाकर दस्तकारों के चेहरे खिल उठे। शहर में आयोजित समारोह में करीब 250 दस्तकारों को 20 लाख रुपये लागत की टूलकिटें बांटी गईं।

उद्योग विभाग द्वारा कराया गया आयोजन
उद्योग विभाग की ओर से पालीवाल हाल पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने किया। उन्होंने कुम्हार, लुहार, राजमिस्त्री, मोची आदि दस्तकारों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार परम्परागत दस्तकारी को बढ़ावा देने का काम काम कर रही है। दस्तकारों व पच्चीकारों के कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग देने के साथ मुफ्त टूल किट प्रदान की जा रही है। जिससे दस्तकार अपने कारोबार में तरक्की कर सकें।

समाप्त हो रही है कारीगरी
राज्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में गांव की कारीगरी समाप्त होती जा रही है। जिससे दस्तकार बेरोजगार होते जा रहे हैं। क्योंकि पिछली सरकारों ने कारीगरों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन अब मोदी, योगी की सरकार इन गरीब दस्तकारों के उत्थान के लिए काम कर रही है। गांव में लुहार, कुम्हार आदि की परम्परागत दस्तकारी का विकास हो सके। जिसके लिए सरकार दस्तकारों को आधुनिक तरीके की टूल किट नि:शुल्क प्रदान कर रही है। जिससे गांव के दस्तकारों का हुनर निखर सके। राज्यमंत्री उदयभान ने कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब की सरकार है। मोदी, योगी ने सभी कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के लिए चलाई हैं। किसी पूंजीपतियों के लिए नहीं। सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के गरीबों की भलाई के लिए काम कर रही है।

मंत्री ने कारखाने में बनती देखी कांच की चूड़ियां
राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने मक्खनपुर स्थित चौइस ग्लास इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने फैक्ट्री परिसर में कांच की रंगबिरंगी चूड़ियां बनती देखीं। मंत्री ने चूड़ियां बना रहे कारीगरों की खूब तारीफ की इस दौरान इकाई संचालक हेमंत चौइस व नितिन अग्रवाल ने राज्यमंत्री को चूड़ी उत्पादन से जुड़ी जानकारियां दीं।

यह रहे मौजूद
समारोह में सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, मेयर नूतन राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील टंडन, डा. लक्ष्मीनारायन यादव, संयुक्त आयुक्त आगरा मंडल अंजूरानी, उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पांडेय, सहायक प्रबंधक संदीप कुमार, सोनील कुमार, पूजा सिंह, कार्यक्रम समन्वयक कौशल विकास विवेक कुलश्रेष्ठ, प्रशिक्षणदाता संस्था निदेशक सुनील जैन आदि मौजूद रहे।