
Police Verification
फिरोजाबाद। अयोध्या राम मंदिर को लेकर आने वाले निर्णय को लेकर फिरोजाबाद में पुलिस काफी सतर्क हो गई है। गांव—गांव जाकर पुलिस समुदाय विशेष के लोगों से मुचलके भरवा रही है। लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और भाई चारा अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शहर की शांति व्यवस्था को लेकर आईजी और कमिश्नर भी फिरोजाबाद में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें—
भरवाए जा रहे मुचलके
नगला सिंघी पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समुदाय विशेष के लोगों से मुचलके भरवा रही है। पुलिस का कहना है कि लोगों से हस्ताक्षर कराने के पीछे उद्देश्य यह है कि वह भी चाहते हैं कि देश में भाईचारा और शांति व्यवस्था बनी रहे। क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इन दिनों गांव, तिराहा, नगर व चौराहों पर केवल शांति व्यवस्था को लेकर ही बैठकें की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें—
कमिश्नर और आईजी ने की बैठक
फिरोजाबाद में शांति व्यवस्था की समीक्षा को लेकर आईजी ए सतीश गणेश और कमिश्नर अनिल कुमार ने जिले भर के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोर्ट के निर्णय को लेकर किसी प्रकार का विरोधाभास नहीं होना चाहिए। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करें। इस कार्य में पुलिस ही नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी अपना योगदान देंगे।
Published on:
06 Nov 2019 10:46 am

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
