
Former DSP
फिरोजाबाद। दो दिन से लापता पूर्व डीएसपी के पुत्र व कपड़ा व्यवसायी का शव बुधवार को स्टेशन रोड पर कूड़े के ढेर में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है।
कूड़े में पड़ा था शव
नगर पालिका के सफाई कर्मचारी नगला राधेलाल के समीप कूड़ा डालने गए थे, तभी उन्हें कूड़े के ढेर से दुर्गंध आने लगी। समीप जाने पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। सफाई कर्मचारियों ने आस-पास के लोगों और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पत्नी ने की शव की शिनाख्त
काफी देर बाद शव की शिनाख्त मृतक की पत्नी दीपा चैधरी ने पूर्व में डीएसपी रहे स्व. नत्थीलाल के 48 वर्षीय पुत्र हर्ष चैधरी उर्फ दीपू निवासी टूंडली के रूप में की। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह दो दिन से लापता थे। हम सभी ने उनकी सभी जगह तलाश की लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। वह टूंडली रोड पर गारमेंट्स की दुकान पर बैठते थे। उनके दो बच्चे हैं। जिनमें बड़ा बेटा स्वेतांक (18) और छोटी बेटी अरना (7) हैं। दीपा दुकान में पति का हाथ बंटाती थी। पति के लापता होने के बाद वह बच्चों को साथ लेकर जगह-जगह उनकी तलाश कर रही थी। शव मिलने पर पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पत्नी का आरोप
पत्नी का आरोप है कि उनके पति की हत्या कर शव फेंका गया है। एसएसपी राहुल यादुवेन्दु ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने मृतक के परिजनों से भी बात की। घटना को लेकर एसएसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि व्यवसायी की मौत किन कारणों से हुई है। शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है।
Updated on:
27 Jun 2018 06:30 pm
Published on:
27 Jun 2018 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
