
Rape
फिरोजाबाद। घर में अकेली युवती को देखकर तीन युवक तमंचा लेकर घर में घुस आए। इनमें से एक युवक घर के बाहर देखरेख करता रहा जबकि दो ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। चीखने पर तमंचा लगा दिया। आरोपी डरा धमकाकर वहां से भाग गए। मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
शिकोहाबाद क्षेत्र का मामला
पूरा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह घर पर अकेली थी। परिवार के सभी लोग किसी काम से बाहर गए थे। वह दरवाजे पर खड़ी थी। तभी तीन युवक आए और उसे खींचकर घर के अंदर ले गए। इनमें से एक युवक घर के बाहर खड़े होकर निगरानी करता रहा जबकि दो युवकों ने बारी—बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। वह जैसे ही चीखी आरोपियों ने उस पर तमंचा तान दिया। बदहवास हालत में आोपी उसे छोड़कर फरार हो गए।
परिजनों के आने पर बताया घटनाक्रम
पीड़िता ने परिजनों को वापस आने पर पूरा घटनाक्रम बताया। परिवारीजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
Published on:
22 May 2019 12:38 pm

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
