30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार कश्मीरी महिलाओं के हाथों में खनकेंगी फिरोजाबाद के ‘हरे कांच की चूड़ियां’,ये है बड़ी वजह

— कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कश्मीर से पहली बार भेजी गईं फिरोजाबाद की चूडियां।— कश्मीरी महिलाएं अभी तक पहनती थीं हाथों में कड़े लेकिन अब खनकेंगी चूड़ियां।

2 min read
Google source verification
choodi

choodi

फिरोजाबाद। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद फिरोजाबाद के कांच उद्योग को भी व्यापार के लिए एक मौका मिल गया है। जिस कश्मीर में रहने वाली हिन्दू महिलाएं अभी तक अपने हाथों में कड़े पहनती थीं वहां अब फिरोजाबाद में तैयार हुई 'हरे रंग की चूडियों की खनक' सुनाई देंगी। इस रक्षाबंधन कश्मीरी महिलाएं हरे कांच की चूड़ियों को पहनकर सुंदर दिखती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें—

सावन के महीने में इसलिए बढ़ जाती है घेवर और फैनी की मांग, देखें तस्वीरें

नहीं भेजते थे माल
एक्सपोर्टर दिनेश बंसल बताते हैं कि अभी तक फिरोजाबाद में तैयार होने वाली कांच की चूड़ियों को कश्मीर नहीं भेजा जाता था। वहां आतंकवाद का खतरा रहता था। वहीं कश्मीर की घाटियों में माल भेजना सुरक्षित नहीं माना जाता था। यदि वहां का व्यापारी माल लेने के बाद भी रुपए नहीं देता तो हम जैसे एक्सपोर्टरों को काफी परेशानी होती। वहां का नियम कानून भी यहां से अलग था। इसलिए फिरोजाबाद से कोई भी उद्यमी वहां माल नहीं भेजता था।

यह भी पढ़ें—

#FirozabadCrime: युवक की निर्मम हत्या कर शव को तालाब में फेंका, नजारा देखकर कांप गई लोगों की रूह

पहली बार भेजी है गाड़ी
ट्रांसपोर्टर विवेक मित्तल कहते हैं कि पहली बार कश्मीर चूड़ियों की गाड़ी भेजी है। धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में काफी कुछ बदला है। आतंकवाद की घटनाएं भी सुनने को नहीं आईं। कश्मीर में धीरे—धीरे व्यापार बढ़ेगा। ऐसे में कांच उद्योग भी पीछे नहीं रहेगा। अब हर कोई कश्मीर में व्यापार करना चाहता है। वहां के कुछ उद्यमियों से बात की गई है। अभी कम माल भेजा गया है। डिमांड मिलने पर और भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें—

#RakshaBandhan: कलाई पर बंधे कच्चे धागे में समाए हैं विश्व निर्माण के पांच सूत्र, जानिए कौन से हैं वह, देखें वीडियो

फिरोजाबाद में बढ़ेगा उत्पादन
कांच उद्यमी पंकज गुप्ता ने बताया कि फिरोजाबाद में पहले से ही करीब 250 इकाइयां संचालित हैं। ऐसे में कई राज्यों में फिरोजाबाद का कांच उद्योग अपने पैर पसार रहा है। कश्मीर में हर कोई माल भेजने को तैयार नहीं होता था लेकिन धारा 370 हटने के बाद पहली बार रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर से चूड़ियों की गाड़ियां कश्मीर गई हैं। ऐसे में फिरोजाबाद के अंदर उत्पादन भी बढ़ेगा।

Story Loader