6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मां के निधन पर गांव गया था परिवार, चोर ताला तोड़कर ले गए लाखों के जेवर और नगदी

— थाना टूंडला क्षेत्र का मामला, 16 तोले सोना, एक किलो चांदी और 60 हजार की नगदी पार

2 min read
Google source verification
chori

घर में बिखरा पड़ा सामान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं। शनिवार रात्रि चोरों ने बंद मकान को निशाना बना लिया। परिवार मां के निधन पर गांव गया हुआ था। सुबह जब ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। घर में चारों ओर सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद में कांग्रेस का बंटाधार का कारण बनेंगे कांग्रेसी, यह है बड़ी वजह

टूंडला से हुई चोरी
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव मनी गढ़ी निवासी सुधीर शर्मा पुत्र सूरज पाल शर्मा वर्तमान में टूंडला के सविता नगर बसई रोड पर मकान बनवाकर रहते हैं। दो दिन पहले उनकी मां का देहांत हो गया। पूरा परिवार गांव में शोक मनाने के लिए गए हुए थे। यहां बाहर से ताला लगा था। शनिवार रात्रि किसी समय चोर ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए। आस—पास के लोगों ने जब मकान का ताला टूटा देखा तो उन्होंने मकान स्वामी को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें—

सेल्फी ले रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत


यह सामान हुआ चोरी
चोरी की जानकारी होने पर परिवार मौके पर पहुंच गया। जहां बाहर का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस—पास के लोगों से पूछताछ की। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि चोर उनके घर से करीब 16 तोले सोना, एक किलो चांदी, 60 हजार की नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। परिवार की महिलाओं का रो—रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर टूंडला केडी शर्मा का कहना है कि घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। इससे पहले भी फिरोजाबाद समेत अन्य स्थानों पर चोरी की वारदात हो चुकी हैं।