
मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। शनिवार सुबह आरोपी ने एक युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना स्थल पर एसएसपी समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें—
कल रात्रि कुत्ते के काटने पर हुआ था विवाद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तिलियानी निवासी रामकुमेश पुत्र जयलाल के भतीजे कृष्णा को शुक्रवार देर शाम गांव के ही दीपा पुत्र करतार सिंह के पालतू कुत्ते ने काट लिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। उसके बाद दोनों के बीच मामला शांत हो गया था लेकिन शनिवार सुबह करीब आठ बजे आरोपी दीपा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आ धमका और उसने रामकुमेश के तीन गोलियां मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकल आए और आस—पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे पहले आरोपी मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें—
एसएसपी ने की जांच पड़ताल
सूचना पर एसएसपी अशोक कुमार, एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की वहीं ग्रामीणों से भी घटना को लेकर पूछताछ की। इस मामले को लेकर एसएसपी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होगा।
Published on:
14 Aug 2021 11:18 am

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
