
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम उपाय कर रही है। सरकार ने आते ही एंटी रोमियो अभियान चलाया। इसके बाद भी दबंग मान नहीं रहे हैं। थाना नारखी क्षेत्र में दबंग युवकों ने कक्षा 10 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ ही नहीं की, उसका दुपट्टा खींचा और कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी
थाना नारखी के गांव पहाड़पुर निवासी रीना (बदला हुआ नाम) कक्षा 10 की छात्रा है। वह दो दिन पहले ट्यूशन पढ़कर लौट रही है। मार्ग में दो युवकों ने पकड़ लिया औऱ अश्लील हरकतें की। छात्रा ने विरोध किया तो उसका दुपट्टा खींचकर शर्मसार किया। छात्रा ने फिर विरोध किया तो दबंगों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। बताते हैं कि छात्रा मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की। दबंग युवकों ने धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की को उसे और उसकी बहन को उठा ले जाएंगे।
दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट
छात्रा घर पहुंची तो डरी हुई थी। उसके कपड़े सारी हकीकत बयां कर रहे थे। परिजनों को उसने पूरी बात बता दी। इसके बाद परिजनों ने थाना नारखी पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। छात्रा के पिता ने बादशाह पुत्र शीलेन्द्र प्रताप और राम प्रताप पुत्र नरेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह का कहना है कि दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस सुरक्षा करेगी।
रिश्त के चाचा ने किया दुष्कर्म
इस बीच फिरोजाबाद जिले में ही एक और घटना हुई है। सिरसागंज थाना क्षेत्र में खेत पर गई हाईस्कूल की छात्रा के साथ रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म किया। वह अपने दो साथियों के साथ छात्रा को खेत में खींचकर ले गया। छात्रा चिल्लाई तो खेत में काम कर रहे अन्य लोग आए। तीनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Published on:
16 Dec 2017 09:18 am

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
