12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: रक्षाबंधन से एक दिन पहले खाद्य विभाग ने लिया सैंपल, व्यापारियों ने उठाया ये कदम

— त्यौहार से एक दिन पहले मिठाई की दुकान का सैंपल लेने पर भड़के व्यापारी, जमकर हुआ हंगामा।

2 min read
Google source verification
Market

Market

फिरोजाबाद। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजार में भीड़ है। दुकानों पर खरीददारी करने वालों की भीड़ लगी हुई है। ऐसे में मिठाई की दुकान पर सैंपल लेना खाद्य विभाग की टीम को भारी पड़ गया। व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। जमकर नारेबाजी हुई। ऐसे में एक व्यापारी बीमार हो गया और उसे आनन—फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। व्यापारियों ने प्रशासन पर उनका उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: नाबालिग का मेडिकल कराने आए थे परिजन, अस्पताल में युवक की इसलिए कर दी पिटाई

सदर तहसील क्षेत्र का है मामला
दरसल मामला सदर तहसील क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां आज फ़ूड इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ बाजार में पहुँचे और सेैंपल भरने के लिए दुकानदार से कहा, जिसका विरोध दुकानदार करने लगे और आनन फानन में व्यापार मंडल के नेता मौके पर पहुँच गए। आनन—फानन में सभी ने दुकानें बन्द कर खाद्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जबरन पकड़ लिया व्यापारियों की इस हरकत की खबर जैसे ही पुलिस और एसडीएम को खबर लगी वह तत्काल मौके पर पहुंच गए। जहां व्यापारियों ने उनसे भी अभद्रता कर दी। उन्होंने त्यौहार पर परेशान करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: सरकारी अस्पताल में था प्राइवेट एंबुलेंस का राज, डीएम ने की ऐसी कार्रवाई कि उड़ गए संचालकों के होश

ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती
टीम का विरोध करते समय एक व्यापार जमीन पर गिर पड़ा। जिसे आनन—फानन में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस मामले में कार्रवाई को लेकर एसडीएम भी अड़ गए लिहाजा पुलिस ने व्यापारी नेताओं को बैठ कर मामला निपटाने का आग्रह किया। जिसके बाद सभी थाना उत्तर पहुंच गए। पुलिस और व्यापारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मामले को लेकर वार्ता कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें—

रक्षाबंधन पर ये बहनें नहीं कर पायेंगी रोडवेज बस का मुफ्त में सफर