11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पति ने बेरहमी से की थी पत्नी की पिटाई प्राइवेट पार्ट में पहुंचाई थी चोट, मौत के बाद श्मशान घाट में भिड़ गए मायका और ससुराली पक्ष

— फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र का मामला, दहेज के लिए परेशान करने का लगाया आरोप।

2 min read
Google source verification
Death

श्मशान घाट में मौजूद मायका और ससुराली पक्ष के लोग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। दहेज की खातिर बेटी के साथ मारपीट करने और उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए मायका पक्ष और ससुराली पक्ष श्मशान घाट में आमने—सामने आ गए। पत्नी की मौत के बाद मायका पक्ष ने पति पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें—

ऑक्सीजन संकट से जूझ रहा कांच कारोबार, करोड़ों का नुकसान

यह था पूरा मामला
खुर्जा निवासी जोगेंद्र ने अपनी बेटी पूजा की शादी तीन वर्ष पहले टूंडला निवासी राजा के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते थे। आरोप है कि एक माह पूर्व पति ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए हथौड़े से उस पर वार कर दिया था। उसके प्राइवेट पार्ट को भी घायल कर दिया था। उसके बाद से ही उसका आगरा के अस्पताल में इलाज चल रहा था।
यह भी पढ़ें—

इस जिले में दूध, सब्जी और दवाओं की दुकान के बाद खोले गए जन सेवा केंद्र, कोविड 19 नियमों का करना होगा पालन

श्मशान घाट में भिड़े
बुधवार को पत्नी की मौत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ससुरालीजन स्टेशन रोड स्थित श्मशान घाट पर लेकर पहुंचे। जहां जानकारी होने पर मायका पक्ष के लोग भी पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से मारपीट होने की सूचना पर इंस्पेक्टर केडी शर्मा पुलिस फोर्स के साथ श्मशान घाट पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराया। मायका पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दामाद राजा शादी के बाद से ही दहेज की मांग करते हुए पूजा को परेशान करता था। एक महीने पहले दामाद ने पूजा को हथौड़ा मारा था। मायके वालों के अनुसार पूजा आठ माह की गर्भवती थी। इतना ही नहीं पति ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पहुंचाई थी। उसके बाद से ही उसका आगरा में इलाज चल रहा था। इस मामले में इंस्पेक्टर केडी शर्मा ने बताया कि राजा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।