7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेब में रखे मोबाइल की फटी बैटरी, दिव्यांग का हो गया ये हाल, देखें वीडियो

— काल रिसीव करने पर हुआ हादसा, घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती।

less than 1 minute read
Google source verification
Mobile

Mobile

फिरोजाबाद। क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी जेब में रखा मोबाइल फट सकता है। अनावश्यक रूप या हर समय मोबाइल पर बात करना भी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला सुहागनगरी में देखने को मिला। एक युवक के द्वारा काल रिसीव करते ही मोबाइल की बैटरी फट गई और वह बुरी तरह झुलस गया।

यह भी पढ़ें—

नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर पहले शादी की फिर किया कुछ ऐसा कि पुलिस को रोती हुई मिली किशोरी


मक्खनपुर क्षेत्र का है मामला
जेब में रखे मोबाइल फोन के अचानक फटने से भगदड़ मच गई। हादसे एक दिव्यांग बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। हादसा थाना मक्खनपुर के गांव बरियारमऊ का है। घायल को नाजुक हालत में चिकित्सकों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया।हादसा बुधवार को शाम लगभग साढे तीन बजे का है। 18 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र राजबहादुर शारीरिक रूप से दिव्यांग है। युवक ने काल आने पर किसी से बात की इसके बाद उसने अपने मोबाइल फोन को सामने जेब में रख लिया।

यह भी पढ़ें—

तमाम मर्ज की सिर्फ एक दवा, जानिए इसके फायदे व खाने के तरीके

दोस्तों से कर रहा था बात
युवक अपने कुछ दोस्तों से बात कर रहा था कि अचानक तेज धमाका हुआ जिससे दिव्यांग जलने लगा। आग की लपटों में घिरा देखकर साथियों ने उसके कपडे़ फाड़ दिए। कपडे़ फटने के बाद ही आग बुझी लेकिन तब तक बुरी तरह से जल चुका था। धमाका होने से मौके पर भीड जमा हो गये। परिवारीजन उसे ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। नाजुक हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे आगरा के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: एसएसपी की फर्जी मुहर लगाकर बन गया दारोगा, झाड़ने लगा रौब, पुलिस के हाथ लगा तो निकल गई हेकड़ी

यह भी पढ़ें—

मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत तीन लोग गिरफ्तार