7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिरोजाबाद के इन 54 स्थानों पर होगा शिवपाल यादव का स्वागत, पढ़िए वह कौन-कौन से हैं स्थान

- सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए चिन्हित किए 54 स्थान, जहां पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

फिरोजाबाद। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा लोकसभा चुनाव को लेकर धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि शिवपाल यादव फिरोजाबाद लोकसभा से स्वयं चुनाव लड़ सकते हैं या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को टिकट दे सकते हैं जो समाजवादी पार्टी से खफा हो।

यह भी पढ़ें—

नवदुर्गा के बीच में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे शक्ति प्रदर्शन

स्वागत को किए स्थान चिन्हित
सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के स्वागत को लेकर जिलाध्यक्ष अजीम भाई ने स्थान चिन्हित किए हैं। जिनमें ऐसे 54 स्थानों का चयन किया गया है जहां कुछ देर के लिए शिवपाल यादव का पार्टी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें—

मोदी सरकार के विरोध में रेल कर्मचारी तैयार कर रहे ये रणनीति, देखें वीडियो

ये हैं प्वाइंट-
सबसे पहले कठफोरी पर शिवपाल यादव का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद गुराऊ, कठफोरी टोल प्लाजा, उखरेंड, टोंडसी, तिवरिया, सेंदलपुर, सराय मुरलीधर, नगला महाराम, करहल तिराहा, सोथरा चैराहा, कुंजपुर तिराहा, अरांव तिराहा, गिरधारी काॅलेज, नगला राधे चैराहा, मलाहपुर, धातरी, शाहपुर, नौशहरा, मैनपुरी चैराहा, एटा चैराहा, प्रतापपुर चैराहा, सुभाष तिराहा, बाजाली, आरोंज, रूपसपुर, ढोलपुर चैराहा, राजा का ताल, राजा का ताल मैन बाजार, बच्चू बाबा, उसायनी, नगला चिंरौंजी, हजरतपुर, चैधरी ढाबा, टूंडला टोल प्लाजा उसके बाद टूंडला में राॅयल गार्डन पर समापन कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें—

पत्रिका स्पेशल: इस जिले में जिसने भी किया रोड शो प्रत्याशी बनकर आया चुनाव मैदान में, अब इस नेता पर टिकी निगाहें

इन स्थानोें पर रहेगी भीड़
बनाए गए प्वाइंटों पर पार्टी पदाधिकारियों और शिवपाल यादव के समर्थकों की भीड़ मौजूद रहेगी। जिनके द्वारा शिवपाल यादव का स्वागत किया जाएगा। समर्थक उनके साथ रोड शो में शामिल होंगे। शिवपाल यादव के रोड शो को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

यह भी पढ़ें—

समाजवादी पार्टी के इन कद्दावर नेताओं की सूची तैयार, शिवपाल के रोड शो से पहले होगी बड़ी घोषणा