24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानवता शर्मसारः दुधमुही बच्ची को सड़क पर छोड़ गई कलयुगी मां, देखें वीडियो

- सुबह करीब चार बजे आॅटो चालक को रोती मिली बच्ची, पुलिस की मदद से बच्ची को चाइल्ड लाइन के किया सुपुर्द।

2 min read
Google source verification
Balika

Balika

फिरोजाबाद। मां जीवन देने वाली होती है लेकिन वही जीवनदायिनी मां कलेजे के टुकड़े को रोते बिलखता छोड़ जाए तो ऐसी मां को क्या कहा जाएगा। जीवन की परिभाषा सिखाने वाली और ऊंगली पकड़कर चलाने वाली मां होती है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार सुबह देखने को मिला। कलयुगी मां तीन दिन की बच्ची को रोती बिलखती छोड़ गई।

यह भी पढ़ें—

वीडियोः मामूली बात को लेकर पड़ोसियों ने उठाया दुस्साहसिक कदम, दिया संगीन घटना को अंजाम

बैंक के सामने छोड़ गई मां
मंगलवार को मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। तड़के एक आॅटो चालक आॅटो चला रहा था। तभी सुभाष चैराहा स्थित बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम के पास से किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। आॅटो चालक ने पास जाकर देखा तो एक मासूम बच्ची जोर-जोर से रोे रही थी। आॅटो चालक बच्ची को साथ लेकर थाने पहुंचा। पुलिस ने बच्ची को आॅटो चालक के साथ ही उसके घर भेज दिया और चाइल्ड लाइन को इसकी जानकारी दे दी।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: स्कूल प्रबंधक की हत्या करने वाले फरार, धरने पर बैठा परिवार

चाइल्ड लाइन के किया सुपुर्द
दोपहर बाद तक पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी न होने पर पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में सीओ संजय वर्मा का कहना है कि कोई महिला बच्ची को रोती हुई सुभाष चैराहा पर बैंक आॅफ इंडिया के पास छोड़ गई थी। बच्ची करीब दो-तीन दिन की है। उसके माता-पिता की जानकारी नहीं हो सकी है। इसलिए उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें—

VIDEO इस परियोजना को है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इंतजार, सुहागनगरी में समाप्त होने वाली है ये परेशानी

यह भी पढ़ें—

रक्षाबंधन पर अंजाने भाइयों ने बहन को दिया ऐसा तोहफा कि जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी उनका अहसान, पढ़िए क्या है पूरा मामला