
Balika
फिरोजाबाद। मां जीवन देने वाली होती है लेकिन वही जीवनदायिनी मां कलेजे के टुकड़े को रोते बिलखता छोड़ जाए तो ऐसी मां को क्या कहा जाएगा। जीवन की परिभाषा सिखाने वाली और ऊंगली पकड़कर चलाने वाली मां होती है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार सुबह देखने को मिला। कलयुगी मां तीन दिन की बच्ची को रोती बिलखती छोड़ गई।
यह भी पढ़ें—
बैंक के सामने छोड़ गई मां
मंगलवार को मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। तड़के एक आॅटो चालक आॅटो चला रहा था। तभी सुभाष चैराहा स्थित बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम के पास से किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। आॅटो चालक ने पास जाकर देखा तो एक मासूम बच्ची जोर-जोर से रोे रही थी। आॅटो चालक बच्ची को साथ लेकर थाने पहुंचा। पुलिस ने बच्ची को आॅटो चालक के साथ ही उसके घर भेज दिया और चाइल्ड लाइन को इसकी जानकारी दे दी।
यह भी पढ़ें—
चाइल्ड लाइन के किया सुपुर्द
दोपहर बाद तक पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी न होने पर पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में सीओ संजय वर्मा का कहना है कि कोई महिला बच्ची को रोती हुई सुभाष चैराहा पर बैंक आॅफ इंडिया के पास छोड़ गई थी। बच्ची करीब दो-तीन दिन की है। उसके माता-पिता की जानकारी नहीं हो सकी है। इसलिए उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें—
यह भी पढ़ें—
Published on:
28 Aug 2018 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
