
समीक्षा बैठक में बोलते आईजी आगरा नवीन अरोरा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। अपराध की दुनियां में कदम रख चुके बदमाशों पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार की पुलिस एक के बाद एक ऑपरेशन शुरू कर रही है। पहले ऑपरेशन प्रहार और अब ऑपरेशन शिकंजा शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस बदमाशों का सांस लेना भी मुश्किल कर देगी। आईजी आगरा द्वारा यह विशेष अभियान शुरू किए गए हैं।
यह भी पढ़ें—
समीक्षा मीटिंग में आए थे आईजी
फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना, शिकोहाबाद और सिरसागंज की समीक्षा करने आए आईजी आगरा नवीन अरोरा ने बताया कि जिले की पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार में सफलता पाई है और अब इसके बाद दो ऑपरेशन शुरू किए गए हैं, जिसमें पहला ऑपरेशन 'शिकंजा' है। इसमें अपराधियों पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए इनामी अपराधी, गैंगस्टर, वांछित, नए गैंग , संपत्ति जब्त करना, हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए ऑपरेशन शिकंजा चला रहे हैं। इस ऑपरेशन के तहत बदमाशों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें—
बिछड़े लोगों को खोजेगी पुलिस
आईजी ने बताया कि ऑपरेशन शिकंजा के साथ ही ऑपरेशन तलाश चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऐसे परिवार से बिछड़े बच्चे, महिलाएं और अन्य परिजन जो लंबे समय से बिछड़े हैं लेकिन उनकी तलाश नहीं की जा सकी है। ऐसे बच्चों को खोजने के लिए पुलिस काम करेगी। फिर चाहे वह भारत के किसी भी कोने में क्यों न हो। जिले के विभिन्न थानों से डाटा मंगाया जा रहा है जहां गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी परिवार से बिछड़ों को नहीं मिलाया जा सका है।
Published on:
07 Jul 2021 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
