
Owaisi party
फिरोजाबाद। यूपी निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सपा, बसपा और भाजपा तीनों ही दलों के होश उड़ा दिए हैं। कहा जाए, तो फिरोजाबाद मेयर का चुनाव एआईएमआईएम हारकर भी जीत गई। चौंकाने वाली बात ये है कि बीजेपी की लहर में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दूसरे नंबर पर रहकर यूपी में अपनी धमक दिखाई है।
पहली बार मेयर का चुनाव
फिरोजाबाद में नगर निगम के लिए पहली बार हुए चुनाव में भाजपा की नूतन राठौर ने जीत दर्ज की। वहीं माना ये जा रहा था, कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी हावी रहेगी, लेकिन समजावादी पार्टी यहां खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई, वहीं बहुजन समाज पार्टी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। अब बात जब हुई दूसरे स्थान के लिए तो चौंकाने वाला परिणाम सामने आया। ओवैसी की पार्टी ने यहां दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।
56 हजार 536 मिले वोट
फिरोजाबाद नगर निगम के परिणाम चौंकाने वाले आए। एआईएमआईएम की प्रत्याशी मशरूर फातिमा 56536 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। एआईएमआईएम के लिए ये स्थिति जीत से कम नहीं है। 2017 के विधानसभा चुनाव से यूपी की सियासत में कदम रखने वाले असदुद्दीन ओवैसी के लिए निकाय चुनाव में दूसरा स्थान सीएम योगी आदित्यनाथ के यूपी में सेंधमारी जैसा है। निकाय चुनाव में दिए हलफनामें के अनुसार मशरूर फातिमा पत्नी नौशाद अली की शैक्षणिक योग्यता निरक्षर हैं। उनके पास कुल संपत्ति 4.33 करोड़ है।
जानिए किसको, कितने मिले वोट
बीजेपी - नूतन राठौर - 98928 वोट विजयी (मेयर सीट)
एआईएमआईएम - मशरूर फातिमा - 56536 वोट
सपा - सावित्री देवी गुप्ता - 45917 वोट
बीएसपी - पायल राठौर - 41524 वोट
कांग्रेस - शाहजहां परवीन - 13936 वोट
ये भी पढ़ें -
ये भी पढ़ें -
ये भी पढ़ें -
Published on:
01 Dec 2017 04:46 pm

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
