29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से बिहार जा रही पजेरो कार आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी, एक की मौत तीन घायल

— थाना नगला खंगर क्षेत्र का मामला, प्राइवेट कंपनी में काम करते थे सभी कार सवार।

less than 1 minute read
Google source verification
road accident

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। बुधवार शाम आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही पजेरो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में चार लोग सवार थे। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें—

एटीएम कक्ष में हुआ कुछ ऐसा कि दो युवकों ने तीसरे युवक को जमकर पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

शाम को हुआ हादसा
इंस्पेक्टर नगला खंगर ने बताया कि हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। बिहार के जगदम्बा वैशाली निवासी करीब 36 वर्षीय अभिषेक रंजन पुत्र शिव गुलाब सिंह दिल्ली के द्वारका में प्राइवेट कम्पनी में कार्य करते है। बुधवार को वह अपने दोस्त सूरज कुमार पुत्र गणेश प्रसाद निवासी आशा नगर शराय शेख नालन्दा बिहार, सोनू कुमार पुत्र शेलेन्द्र प्रताप निवासी नालान्दा बिहार, श्याम सुन्दर पुत्र शंकर लाल पता अज्ञात पजेरो कार से दोस्तो के साथ दिल्ली से बिहार अपने घर जा रहे थे। कार अभिषेक चला रहा था।
यह भी पढ़ें—

लड़की के प्यार में बन बैठा हत्यारा, अपमान का बदला लेने के लिए की थी मासूम की हत्या


बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
तभी नगला खंगर क्षेत्र में पहुंचते ही कार चला रहे अभिषेक को झपकी आ गई। तभी तेज रफ्तार दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए नीचे करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। आस—पास काम करने वाले लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। इनमें श्याम सुंदर पुत्र शंकर लाल की मौत हो गई। घायलों को सैफई में भर्ती कराया गया है।