8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर पीटे टोल कर्मचारी, देखें वीडियो

— टोल मांगने पर कार सवारों ने दिखाई गुंडई, आधा घंटे तक टोल पर मचाया तांडव, थाना रसूलपुर क्षेत्र का मामला।

2 min read
Google source verification
national-kherki-daula-toll-plaza-employee-hit-by-a-car-driver

Toll Plaza

फिरोजाबाद। टोल पर आए दिन मारपीट की घटनाएं आम बात हो गई है। कभी मंत्री तो कभी नेताओं और तो कभी पुलिस द्वारा टोल कर्मियों की पिटाई का मामला सामने आता रहता है। अब रसूलपुर थाना क्षेत्र के आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार सवारों द्वारा टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कार सवारों ने टोल मांगने पर टोल कर्मचारियों को जमकर पीटा। काफी देर तक कार सवार टोल पर ही बैठे रहे। बताते हैं बाद में पहुंची पुलिस ने राजीनामा कर मामला शांत करा दिया।

टोल मांगने पर की मारपीट
मामला देर रात का है। आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार को रोकने पर उसमें से आधा दर्जन युवक निकलते हैं और टोल कर्मचारी को खींचकर एक ओर ले जाते हैं। उनमें से कार सवार एक युवक टोल कर्मचारी के तमाचा मारता हुआ नजर आ रहा है। उसके बचाव में आए अन्य कर्मचारियों के साथ भी कार सवार धक्का—मुुक्की और मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। दबंग कार सवार टोल कर्मचारी को खींंचकर कार में बिठाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।


कभी कार में तो कभी बैठते हैं बाहर
आरोपी कार सवार कभी टोल पर बने डिवाइडर पर बैठ जाते हैं तो कभी कार में जाकर बैठ जाते हैं। टोल कर्मियों ने मामले की जानकारी 100 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय मामले को रफा—दफा करा दिया। कार सवार एसओजी टीम के सदस्य बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है आरोपी कौन थे। पुलिस भी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। टोल पर मारपीट होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी टोल प्लााजाओं पर मारपीट की घटनाएं घटित हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: चैनल के कैमरामैन की हत्या कर शव खेत में फेंका