
Plastic Botal
फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। सभा से पूर्व डीएम और एसएसपी ने ब्रीफिंग कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। जनसभा के दौरान प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा। पानी के पाउच भी मैदान में कहीं आस—पास नजर नहीं आएंगे।
डीएम और एसएसपी ने दिए निर्देश
डीएम ने कहा कि पांडाल में कहीं भी प्लास्टिक नजर नहीं आनी चाहिए। पानी की बोतलों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। पांडाल में जगह-जगह पानी के घड़े रखवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री के लिए भी घड़े के पानी की व्यवस्था की गई है। प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने कहा कि जनसभा के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल फोन से दूर रहेंगे। यदि कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाते हुए नजर आया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मी भी प्लास्टिक की बोतल और पाउच में पानी नहीं पिएंगे। यदि कहीं प्लास्टिक नजर आती है तो उसे दूर करने का काम करेंगे।
Published on:
13 Sept 2019 07:06 pm

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
