8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका से शादी करने के लिए बन गया सरदार, फिर कुछ इस तरह हुआ खुलासा

युवक और युवती को अपने साथ ले गई पंजाब पुलिस

2 min read
Google source verification
Punjab Police

फिरोजाबाद। पंजाब पुलिस ने टूंडला में दबिश दी। पुलिस ने पंजाब से भगाकर लाई गई युवती को बरामद कर लिया। पुलिस युवक और युवती को अपने साथ पंजाब ले गई है। युवक जाति बदलकर पंजाब में रह रहा था। पंजाब पुलिस ने युवक और युवती को बरामद कर लिया है। पुलिस दोनों को अपने साथ पकड़कर पंजाब ले गई है।

टूंडला क्षेत्र का युवक रहता था पंजाब में
थाना क्षेत्र के गांव उलाऊ खेड़ा निवासी निरोत्तम सिंह लुधियाना पंजाब में गाड़ी चलाने का काम करता है। वर्ष 2005 में वह गांव के ही गणेश पुत्र श्रीलाल यादव को अपने साथ पंजाब ले गया था। उसके बाद गणेश का पूरा परिवार पंजाब में जाकर बस गया। जहां उसने किराए पर टैक्सी चलाई उसके बाद ऑटो खरीदकर चलाने लगा। पंजाब में जाकर उसने दाढ़ी रखा ली और पग बांधकर रहने लगा था।

सोमवार को आई पंजाब पुलिस
टूंडला आई लुधियाना पुलिस के एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि गणेश का बेटा राजेश कुमार डीएवी पब्लिक स्कूल पखोवाल रोड लुधियाना की बस चलाता था। 18 मार्च को गणेश उसी स्कूल बस में अपने पूरे परिवार को लेकर टूंडला आ गया। वह नवादा निवासी एक युवती को थी साथ ले आया था। युवती के पिता ने थाना नवादा में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने गणेश को पंजाब लाने निरोत्तम को पकड़ लिया। उसे साथ लेकर पंजाब पुलिस टूंडला आ गई। जहां राजा का ताल पुलिस के साथ मिलकर पंजाब पुलिस ने गांव से युवती और युवक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने राजा का ताल पुलिस चैकी पर काफी देर तक उनसे पूछताछ की। उसके बाद दोनों को अपने साथ पंजाब ले गई।

सुदिति ग्लोबल स्कूल में लगा दी थी बस
पंजाब पुलिस के एसआई ने बताया कि जिस बस को वह लेकर यहां आया था। उस बस के कागजात फर्जी तरीके से बनवाए गए हैं। यहां आकर उसने फीरोजाबाद रोड स्थित सुदिति ग्लोबल स्कूल में बस को लगा दिया था।

हमने की है शादी
गाड़ी में बैठी युवती से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसने राजेश के साथ शादी की है और उसके साथ अपनी मर्जी से यहां रह रही है। वह बालिग है।