
Ayodhya
फिरोजाबाद। अयोध्या के राम मंदिर को लेकर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीजीपी से लेकर निचले स्तर तक के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ऐसे में अब जन प्रतिनिधियों ने भी क्षेत्र की जनता से अपील करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें—
सिरसागंज विधायक ने की अपील
सिरसागंज विधायक हरीओम यादव ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन करें और फैसला जो भी हो उसका पालन करें। उन्होंने कहा कि फैसला कुछ भी हो सभी को कोर्ट रूपी मन्दिर के भगवान का फैसला मानना ही चाहिए। बीजेपी नेता विनय कटियार जैसे लोगों पर रोक लगानी चाहिए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ऐसे लोगो पर कार्यवाही करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें—
मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरूद्वारे में है भगवान
विधायक ने कहा कि भगवान मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्धारे में हैं। हमें इन सब बातों को लेकर आपस में झगड़ा नहीं करना चाहिए। बच्चा जब पैदा होता है तो उसे पता नहीं होता कि वह किस जाति से है लेकिन हम लोगों के द्वारा ही उसे जातिवाद में बांट दिया जाता है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
Published on:
07 Nov 2019 12:49 pm

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
