12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहागनगरी में रक्षाबंधन से एक दिन पहले बाजार में रही रौनक, देखें वीडियो

— खरीददारी करने और हाथों पर मेंहदी लगाने को बाजार में रही महिलाओं की भीड़, त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित दिखीं बहनें।

less than 1 minute read
Google source verification
rakhi

rakhi

फिरोजाबाद। रक्षाबंधन के त्यौहार की पूर्व संध्या पर बाजार में काफी रौनक दिखाई दी। बाजार में भीड़ दिखाई दे रही थी। राखी खरीदने के लिए बहनों की लाइन लगी थी। वहीं हाथों पर मेंहदी लगवाने के लिए बहनें ब्यूटी पार्लर पर सजती नजर आईं। मायके जाने की खुशी और भाइयों के प्यार को लेकर बहनें काफी उत्साहित नजर आईं।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: रक्षाबंधन से एक दिन पहले खाद्य विभाग ने लिया सैंपल, व्यापारियों ने उठाया ये कदम

रविवार को मनेगा रक्षाबंधन का पर्व
रविवार (कल) पूरे देश मे राक्षबन्धन का त्योहार हर्रेल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। जिसमें बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन मांगती हैं। बहनें भाई की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं। वहीं यह पर्व किसी भी महिला के लिए बहुत मायने रखता है। चाहे भाई कहीं भी रहे वो अपनी बहन के पास और बहन भी अपने भाई के पास पहुंच जाती हैं। बहनों के लिए ये त्योहार साल का सबसे बड़ा त्योहार है।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: नाबालिग का मेडिकल कराने आए थे परिजन, अस्पताल में युवक की इसलिए कर दी पिटाई

बाजार में रही भीड़
रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजार में काफी रौनक नजर आ रहही है। दुकानदारों को पानी पीने तक की फुरसत नहीं है। घेवर और राखी की दुकानों पर खरीददारी करने के लिए भीड़ लगी हुई है। वाहनों से जाने वाली बहनें काफी देर तक वाहनों का इंतजार करती नजर आईं। वाहन स्वामियों ने भी भीड़ अधिक होने पर किराए में बढ़ोत्तरी कर दी।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: सरकारी अस्पताल में था प्राइवेट एंबुलेंस का राज, डीएम ने की ऐसी कार्रवाई कि उड़ गए संचालकों के होश

यह भी पढ़ें—

रक्षाबंधन पर ये बहनें नहीं कर पायेंगी रोडवेज बस का मुफ्त में सफर