16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: थोड़ी देर की बारिश से राहत कम आफत हुई ज्यादा

- दस मिनट की बारिश में पानी-पानी हुआ नगर, शिवपुरी काॅलोनी समेत अन्य वार्डो में भरा पानी।

less than 1 minute read
Google source verification
Barish

Barish

फिरोजाबाद। मंगलवार दोपहर हुई बारिश में पूरा नगर पानी-पानी हो गया। सुभाष चैराहा और शिवपुरी काॅलोनी समेत अन्य वार्डो में जलभराव हो गया। पानी की निकासी न होने के कारण लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ा। जगह—जगह जलभराव हो गया। थेाड़ी देर की बरसात ने पालिका प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। पालिका प्रशासन द्वारा नालों की तलीझाड़ सफाई बरसात में नजर नहीं आई।

यह भी पढ़ें—

मानवता शर्मसारः दुधमुही बच्ची को सड़क पर छोड़ गई कलयुगी मां, देखें वीडियो

आसमान में छाईं रहीं काली घटाएं
सुबह से ही आसमान मेें बादलों की काली घटाएं छाईं रहीं। कभी तेज धूप तो कभी घने बादल लेकिन एक बूंद जमीन तक नहीं आई। दोपहर करीब दो बजे तेज बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। करीब दस मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश से पूरा नगर पानी-पानी हो गया। सुभाष चौराहा पर बस स्टैंड के सामने पानी भर गया।

यह भी पढ़ें—

वीडियो: स्वच्छता का संदेश लेकर घर-घर पहुंची इस जिले की सीडीओ

यहां हुआ जलभराव
शिवपुरी काॅलोनी की एटा और आगरा रोड पर जलभराव हो गया। कोचिंग जाने वाले बच्चे जलभराव के बीच से निकलने को विवश हुए। सविता नगर, बृज बिहार काॅलोनी समेत राधा नगर और जैन गली में पानी ही पानी नजर आने लगा। बारिश के दौरान लोग भीगने से बचने के लिए पुल के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान एटा रोड पर जाम के हालात पैदा हो गए। बारिश बंद होने के बाद करीब आधा घंटे में जाम खुल सका। बारिश के बाद निकली तेज धूप ने उमस बढ़ा दी। उमस से लोग पसीने से तर बतर हो गए।

यह भी पढ़ें—

वीडियोः मामूली बात को लेकर पड़ोसियों ने उठाया दुस्साहसिक कदम, दिया संगीन घटना को अंजाम

यह भी पढ़ें—

वीडियो: स्कूल प्रबंधक की हत्या करने वाले फरार, धरने पर बैठा परिवार

यह भी पढ़ें—