8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर आरएसएस की इस पहल से हिल जाएगा चाइना, विरोध के लिए अपनाया ये तरीका, देखें वीडियो

— आरएसएस पदाधिकारियों ने घर—घर बांटे मिट्टी के दिए, लोगों से चाइना के उत्पाद न खरीदने की अपील।

less than 1 minute read
Google source verification
Deepak

Deepak

फिरोजाबाद। भारत और चीन के रिश्ते सामान्य नहीं हैं। अपने सामान को चीन भारत में बेचता है। इसके बाद भी आंखें भारत को ही दिखाता है। चीन को सबक सिखाने के लिए आरएसएस ने बीड़ा उठाया है। आरएसएस पे दीपावली के पर्व पर चाइना के आयटमों का बहिष्कार करने और लोगों को भी चाइना के उत्पाद प्रयोग में न लाने का आग्रह किया है। इसे लेकर आरएसएस पदाधिकारियों ने शहर भर में मिट्टी के दिए बांंटकर लोगों को जागरूक किया।

स्वदेशी अपनाओ की दी सीख
फिरोजाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माधव नगर द्वारा एक दीप वितरण का कार्यक्रम किया गया। आरएसएस के पवन तैनगुरिया ने कहा कि जो चाइना का सामान समाज प्रयोग कर रहा है जिसकी वजह से दिवाली भारत की है लेकिन असली दिवाली चाइना की मन जाती है। इसी को लेकर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दीपक बांटकर चाइना के सामान का प्रयोग न करने का संकल्प लिया है। दीपावली पर स्वदेशी सामान का प्रयोग करने की लोगों से अपील की है।

घर—घर पहुंचे आरएसएस कार्यकर्ता
एक बार फिर स्वदेशी अपनाने की अलख जगाने के लिये आरएसएस की शाखा के कार्यकर्ताओं ने फ़िरोज़ाबाद में घर—घर जाकर जागरूक ही नही किया बल्कि मिट्टी के बने दीपको को देकर विदेशी सामान अपनाने की बात कही। आरएसएस कार्यकर्ता एक जुट होकर बस्ती के घरों में जाकर 5-5 मिट्टी के दीपक प्रदान किये और विदेशी चाइना के सामान को बाय—बाय करने के लिए स्वदेशी अपनाने को कहा। दीपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने का बड़ा ही महत्व होता है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो दिवाली है भारत में मनाई जाती है लेकिन चाइना का सामान लोग इतना खरीदते हैं कि उनकी दिवाली हो जाती है और हम गरीबों का दिवाला निकल जाता है।