30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, आस—पास क्षेत्र के लोगों में मच गई अफरा—तफरी

— फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र का मामला, मौके पर पहुंची दो दकमल गाड़ियों ने बुझाई आग।

less than 1 minute read
Google source verification

फिरोजाबाद। दीपावली के बाद फिरोजाबाद में कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। आस—पास रह रहे लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक काफी हद तक सामान जलकर राख हो गया था। आग लगने के पीछे के कारणों की अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें—

VIDEO: अयोध्या मामले को लेकर सतर्क हुई पुलिस, गांव—गांव जाकर किया जा यह काम

चनोरा गांव का मामला
बंबा चौराहा से कोटला रोड स्थित चनोरा गांव के आस—पास कई कबाड़ गोदाम हैं। इनमें से एक गोदाम में गुरुवार तड़के अज्ञात कारणों से आग लग गई। कबाड़ के सामान से आग की लपटें उठती देख आस—पास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिली।

यह भी पढ़ें—

बच्चे की मौत पर परिजनों ने बाल रोग विशेषज्ञ के क्लीनिक पर किया हंगामा, देखें वीडियो

मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियां
सूचना पर दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने करीब आधा घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक काफी हद तक सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के पीछे के कारणों की अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है। फिलहाल आस—पास रह रहे लोग भयभीत हैं। आग लगने के चलते वह मकान छोड़कर घरों से बाहर निकल आए थे।

Story Loader