25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्माणाधीन फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था युवक, अचानक दिखा सांप और हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख पुकार, देखें वीडियो

— थाना दक्षिण क्षेत्र के लालऊ रोड स्थित फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में बाहर खड़ा था युवक, तभी सांप ने हमला बोल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
security guard

security guard

फिरोजाबाद। निर्माणाधीन फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे एक युवक को सांप ने डस लिया। आनन—फानन में परिवारीजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को घर ले गए।

यह भी पढ़ें—

बंगाल के बाद फिरोजाबाद के इस कस्बे में मां कामाख्या देवी के मंदिर पर मनाया जाता है अम्बु बाची महोत्सव, देखें वीडियो

दक्षिण थाना क्षेत्र का मामला
मामला थाना दक्षिण क्षेत्र का है। गांव लालऊ निवासी करीब 31 वर्षीय कालीचरन पुत्र मुन्नालाल गांव से कुछ दूरी पर बन रही फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। मंगलवार सुबह भी वह ड्यूटी पर था। तभी वहां सांप आ गया, उसने सांप को भगाने का प्रयास किया। तभी सांप ने उस पर हमला बोल दिया और डस लिया। चीखने पर फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूर मौके पर आ गए।

यह भी पढ़ें—

घर से निकले युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, घर में मच गया कोहराम, देखें वीडियो

परिजनों को दी सूचना
श्रमिकों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे गांव ले गए। जहां नीम के लहरे और बायगीरों को बुलाया गया। सुधार न होता परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को अपने साथ ले गए।