
security guard
फिरोजाबाद। निर्माणाधीन फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे एक युवक को सांप ने डस लिया। आनन—फानन में परिवारीजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को घर ले गए।
यह भी पढ़ें—
दक्षिण थाना क्षेत्र का मामला
मामला थाना दक्षिण क्षेत्र का है। गांव लालऊ निवासी करीब 31 वर्षीय कालीचरन पुत्र मुन्नालाल गांव से कुछ दूरी पर बन रही फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। मंगलवार सुबह भी वह ड्यूटी पर था। तभी वहां सांप आ गया, उसने सांप को भगाने का प्रयास किया। तभी सांप ने उस पर हमला बोल दिया और डस लिया। चीखने पर फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूर मौके पर आ गए।
यह भी पढ़ें—
परिजनों को दी सूचना
श्रमिकों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे गांव ले गए। जहां नीम के लहरे और बायगीरों को बुलाया गया। सुधार न होता परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को अपने साथ ले गए।
Published on:
25 Jun 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
