
Jasrana accident
फिरोजाबाद। जसराना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु शिकोहाबाद स्थित बालाजी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसे से मौके पर अफरा—तफरी मच गई। पुलिस और आस—पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें—
मैनपुरी क्षेत्र से आए थे दर्शनों के लिए
जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र असरौली से ट्रैक्टर ट्राली में सवार श्रदालु दर्शन करने के लिये फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित बालाजी मंदिर दर्शन को आ रहे थे। इसी दौरान फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र नगला नथवा घिरोर रोड पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पुलिया से टकरा गया और ट्राली पानी में पलट गयी। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गयी। इस दौरान सात सवारियों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये।
यह भी पढ़ें—
ये हैं मृतक
मृतकों में 20 वर्षीय उपेंद्र कश्यप पुत्र राजबहादुर, 15 वर्षीय अजयपाल पुत्र रामवीर, 17 वर्षीय धनपाल पुत्र कन्नौजी, 12 वर्षीय पलक कश्यप पुत्री दीपचंद्र कश्यप, आठ वर्षीय मयंक पुत्र दीप चंद्र आदि रहे। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घायलों में कुछ को जसराना के संयुक्त चिकित्सालय तो गंभीरों को सैफई भेजा है। घटना के बाद मौके पर जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी के साथ एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह, सीओ जसराना, सीओ शिकोहाबाद, इंस्पेक्टर जसराना पुलिस बल सहित पहुंचे और मौके पर जानकारी ली। इसके बाद जसराना विधायक और एसएसपी संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे तो वहां अंधकार देख चिकित्सालय में मौजूद अधिकारियों को फटकार लगायी।
Published on:
26 Sept 2018 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
