
फिरोजाबाद। यातायात के नियमों का पालन न करने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सबक सिखाने का काम किया। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों का अपने सामने खड़े होकर चालान करा दिया। काफी मिन्नतों के बाद भी उन्हें नहीं बख्शा गया। हाईवे पर चेकिंग होता देख बिना हेलमेट चलने वालों में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें-
पुलिस लाइन के सामने चलाया अभियान
शनिवार सुबह एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने पुलिस लाइन के सामने ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने सड़क सप्ताह शुरू करने के साथ ही स्वयं खड़े होकर वाहनों की चेकिंग कराई। इस दौरान उन्होंने आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर चेकिंग की। बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के चालान कराए। वहीं बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाने वालों के भी चालान किए गए।
दरोगा का हुआ चालान
जिस समय एसएसपी चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक दरोगा मोटरसाइकिल पर सवार बिना हेलमेट के निकल रहा था। जिसे रोक लिया गया। जब एसएसपी ने उससे हेलमेट के बारे में पूछा तो वह चुप हो गया। एसएसपी ने उसका खड़े होकर फोटो खिंचवाया और चालान करा दिया। यही नहीं उन्होंने दरोगा को जमकर खरी खोटी सुनाई। एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। ऐसा करने से आप स्वयं सुरक्षित रह सकते हो और आपकी वजह से आपका परिवार खुश रह सकता है।
Published on:
22 Jun 2019 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
