5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस द्वारा चालान काटने से नाराज सीआईअीटी ने बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने वाले 10 पुलिसकर्मियों पर ठोंका जुर्माना

— चेकिंग टीम ने टूंडला से इटावा रेलवे स्टेशन के बीच में अप और डाउन लाइन की कालका मेल में की चेकिंग।

2 min read
Google source verification
Train

Train

फिरोजाबाद। वाहनों की चेकिंग करते समय पुलिस किसी की नहीं सुनती और चालान काट देती है। वाहन स्वामियों पर भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने से नाराज एक सीआईटी ने अपनी चेकिंग टीम के साथ जब ट्रेन में चेकिंग की तो बिना टिकट यात्रा करने वाले 10 पुलिसकर्मियों सहित 43 रेल यात्रियों का चालान किया। पुलिसकर्मियों ने पहले तो बचने के बहाने बताए लेकिन सीआईटी ने एक न सुनी और उन पर जुर्माना ठोंक दिया। जेल जाने के डर से पुलिसकर्मियों ने जुर्माने की राशि भी अदा कर दी।

यह भी पढ़ें—

चमत्कारी है हिम्मतपुर वाली माताः नवरात्र में जरूर कीजिए दर्शन, देखें वीडियो

कालका मेल में की चेकिंग
गुरुवार को ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की चेकिंग की गई। टीम द्वारा अप और डाउन की कालका मेल में चेकिंग की गई। जिसमें 10 पुलिसकर्मियों सहित 43 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ लिया। सीआईटी एंटीफ्राड हेडक्वार्टर डीके दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने अप और डाउन की कालका मेल में टूंडला से इटावा के बीच बिना टिकट यात्रियों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें—

जिस राजधानी एक्सप्रेस में लूट के उद्ददेश्य से फेंका गया था सामान, उसमें निकले टमाटर और अनासपाती, देखें वीडियो

बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ा
सीआईटी ने बताया कि डाउन की कालका में टीम ने 10 पुलिसकर्मियों और 33 अन्य यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए यात्रियों से 20 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मी पहले तो बहाना बनाते रहे लेकिन जुर्माना अदा न करने पर जब उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई तो वह जुर्माना अदा करने पर राजी हो गए और उनसे 7200 रुपए जुर्माना वसूल किया। सीआईटी ने बताया कि ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान जारी रहेगा।