
Train
फिरोजाबाद। वाहनों की चेकिंग करते समय पुलिस किसी की नहीं सुनती और चालान काट देती है। वाहन स्वामियों पर भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने से नाराज एक सीआईटी ने अपनी चेकिंग टीम के साथ जब ट्रेन में चेकिंग की तो बिना टिकट यात्रा करने वाले 10 पुलिसकर्मियों सहित 43 रेल यात्रियों का चालान किया। पुलिसकर्मियों ने पहले तो बचने के बहाने बताए लेकिन सीआईटी ने एक न सुनी और उन पर जुर्माना ठोंक दिया। जेल जाने के डर से पुलिसकर्मियों ने जुर्माने की राशि भी अदा कर दी।
यह भी पढ़ें—
कालका मेल में की चेकिंग
गुरुवार को ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की चेकिंग की गई। टीम द्वारा अप और डाउन की कालका मेल में चेकिंग की गई। जिसमें 10 पुलिसकर्मियों सहित 43 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ लिया। सीआईटी एंटीफ्राड हेडक्वार्टर डीके दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने अप और डाउन की कालका मेल में टूंडला से इटावा के बीच बिना टिकट यात्रियों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें—
बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ा
सीआईटी ने बताया कि डाउन की कालका में टीम ने 10 पुलिसकर्मियों और 33 अन्य यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए यात्रियों से 20 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मी पहले तो बहाना बनाते रहे लेकिन जुर्माना अदा न करने पर जब उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई तो वह जुर्माना अदा करने पर राजी हो गए और उनसे 7200 रुपए जुर्माना वसूल किया। सीआईटी ने बताया कि ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
Published on:
04 Oct 2019 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
