19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

— थाना लाइनपार से कुछ ही दूरी पर चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम।

2 min read
Google source verification
Theft

Theft

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। थाना लाइनपार में चोरों ने मोबाइल की दुकान में चोरी की। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। चोर लाखों रुपए का सामान चुराकर ले गए।

यह भी पढ़ें—

सपा के पूर्व विधायक का हो गया निधन, सुहागनगरी वासियों की आंखें हो गईं नम

कीमती सामान हुआ चोरी
लाइनपार थाने से चंद कदमों की दूरी पर गुरुवार की रात मोबाइल फोन की दुकान की छत काटकर चोर लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए। सुबह दुकानदार ने दुकान खोली तो लाखों रुपये कीमती सामान गायब देख उसके होश उड़ गए। चोरी होने की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच टीम सहित डॉग स्कवॉयड टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, लेकिन सुराग नहीं मिला।

लेबर कॉलोनी का मामला
लेबर कॉलोनी निवासी अन्नू पुत्र निजामुद्दीन की थाने के समीप चौराहे पर चमन टेलीकॉम सेंटर के नाम से मोबाइल की दुकान है। जहां नए मोबाइल की ब्रिकी के साथ-साथ रिपेय¨रग का काम भी होता है। गुरुवार की रात नौ बजे अन्नू हर रोज की भांति दुकान बंदकर घर चला गया।


रात्रि में हुई चोरी
सुबह दुकान का शटर खोला तो मोबाइलों के खाली डिब्बे पड़े थे। उसने अंदर जाकर देखा तो सौ से अधिक मोबाइल, दो लैपटॉप सहित एलसीडी गायब थीं। दुकान की छत कटी थी। उसने पड़ोसी दुकानदारों को चोरी होने की जानकारी देते हुए 100 डायल पर फोनकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। चोरी गए सामान की कीमत ढाई लाख से अधिक बताई गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर गीता सिंह, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह और डॉग स्कवॉयड टीम मौके पर पहुंच गई। डॉग स्कवॉयड पीड़ित के घर तक गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि डॉग स्क्वॉड दुकानदार के घर तक गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।