17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिरोजाबाद: तीन दिन में आठ से अधिक घरों में चोरी की वारदात

लिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इसके चलते लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

2 min read
Google source verification
Theft

फिरोजाबाद: तीन दिन में आठ से अधिक घरों में चोरी की वारदात

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। विगत तीन दिन के अंदर आठ से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोरी करने वाले चोर विरोध करने पर पिटाई भी कर देते हैं। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इसके चलते लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा भी नहीं कर सकी है।

सुहागनगर में हुई चोरी की वारदात

बुधवार रात्रि चोरों ने थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर में ट्यूबवैल के पास सेक्टर नम्बर एक मकान नंबर 618 निवासी प्रमोद यादव के घर की खिड़की तोड घर में प्रवेश कर गए। परिवारीजन घर के अंदर सो रहे थे। चोरों ने चुपके से अलमारी और कमरों में रखे सामान को पार कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को नहीं लगी। चोर घर में से लाखों रूपए के जेवर और नगदी समेत अन्य कीमती सामान चुराकर ले गए। सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। मकान स्वामी ने बताया कि चोर उनके घर से करीब दो लाख कैश और सोने चांदी के आभूषण भी ले गए हैं। पीडित ने थाने में तहरीर दी है।

इससे पहले भी हुई हैं चोरियां

दो दिन पहले भी चोरों ने पचोखरा क्षेत्र और नगला सिंघी क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। चोरों ने नगला सिंघी क्षेत्र में चोरी का विरोध करने पर एक महिला की पिटाई कर दी थी। उसके बाद नगदी और जेवरात लूटकर ले गए थे। उस रात चोरों ने एक के बाद एक करके पांच मकानों के ताले चटकाए थे। सिरसागंज, शिकोहाबाद और जसराना क्षेत्र में भी चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है। ऐसे में क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।