
पुलिस टीम के साथ पकड़े गए बाइक चोर और चोरी की बाइक
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। मौज मस्ती करने के शौक ने युवाओं को चोर बना लिया। नई और महंगी गाड़ियां चोरी करते और कुछ दिन उनसे घूमने के बाद बाजार में बेच देते और बेचकर आई रकम को मौज मस्ती पर खर्च कर देते। आखिरकार इस गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ें—
चेकिंग के दौरान आए पकड़ में
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से तमंचा बरामद हुए। बाइक की जब जानकारी की गई तो वह चोरी की निकली। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बाइक चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 20 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इनमें अधिकांश मोटरसाइकिल कीमती या नई हैं।
यह भी पढ़ें—
15 से 20 हजार में बेचते थे
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोरों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की बाइकों को 15 से 20 हजार में बेच देते थे। उसके बाद पैसों से शौक मौज करते थे। उनके टारगेट पर नए और कीमती दो पहिया वाहन रहते थे। इनके पास से मास्टर की, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम अखिलेश पुत्र श्रीनिवास यादव निवासी गोशपुरा थाना शिकोहाबाद, संजू यादव पुत्र सतेन्द्र यादव निवासी नंगला नया थाना शिकोहाबाद और विकास यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी मोहल्ला ठारपूठा थाना रामगढ फिरोजाबाद हैं। इस गैंग का मास्टरमाइंड अजेन्द्र पुत्र श्रीनिवास निवासी गोशपुरा है जो अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपए की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया है।
Published on:
29 Jun 2021 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
