फिरोजाबाद

कुएं में घुसा एक, पीछे से गए दो और… एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत

फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला पोपी गांव में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। एक मोबाइल फोन निकालने की कोशिश में एक ही परिवार के तीन युवकों की जान चली गई।

2 min read
PC: 'X'

एक ही परिवार के तीन लोगों की कुएं में उतरने के बाद दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और पूरा इलाका मातम में डूब गया।

मोबाइल निकालने कुएं में उतरे थे तीन लोग

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे गांव के युवक ध्रुव का मोबाइल घर के पास बने पुराने कुएं में गिर गया। मोबाइल निकालने के लिए वह खुद कुएं में उतर गया, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। ऊपर खड़े उसके चचेरे भाई अजय और रिश्ते में चाचा लगने वाले चंद्रवीर उर्फ भोला ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

एक के बाद एक तीन लोग उतरे

ध्रुव की स्थिति जानने के लिए अजय कुएं में उतर गया लेकिन वह भी बाहर नहीं आया। इसके बाद चंद्रवीर ने हिम्मत दिखाकर नीचे उतरने की कोशिश की मगर वह भी अंदर ही फंसा रह गया। तीनों युवकों के बाहर न आने पर गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने युवकों को निकालने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली, तो स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

मौके पर अपर जिलाधिकारी विशु राजा, एएसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ शिकोहाबाद प्रवीण कुमार तिवारी और दमकल विभाग की टीमें पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से युवकों को निकालने की कोशिश की लेकिन सिलेंडर में लीकेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ आईं।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

कई मशक्कतों के बाद तीनों युवकों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह कुआं उसी परिवार की पुश्तैनी जमीन पर है और इसकी गहराई करीब 25 फीट है। तीनों युवक पहले भी कुएं में उतरते थे लेकिन इस बार हादसा हो गया। प्रशासन का कहना है कि कुएं में संभवतः मीथेन गैस की उपस्थिति के कारण तीनों का दम घुट गया।

Also Read
View All

अगली खबर