
PC: Patrika Image Gallery
छेड़छाड़ का विरोध करना लड़की और उसके पिता को भारी पड़ लड़की के पिता को सिर में गहरी चोट लगी है। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में कथित तौर पर मदरसे में पढ़ने वाली नाबालिग किशोरी के साथ कुछ दबंग युवक लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे। जब किशोरी के पिता ने इस हरकत का विरोध किया तो आरोपियों ने न सिर्फ किशोरी को डराने की कोशिश की बल्कि उसके पिता को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी बच्ची मदरसे में पढ़ने जाती थी। उसके साथ एक लड़का छेड़छाड़ करता था। बेटी ने घर आकर हमें जानकारी दी थी। जब बच्ची की मां ने समझाने की कोशिश की तो कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने कहा, "मैं काम से लौटकर आया था और खाना खा रहा था। उसी समय घर के बाहर शोर होने लगा। बाहर कई लोग आए हुए थे, जो मुझे उठाकर ले गए और बहुत मारा। लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर हमारे परिवार से मारपीट की गई।"
इस घटना पर पुलिस अधिकारियों ने जवाब दिया है। एसपी देहात, कुंवर आकाश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, "पहले दो पक्षों के बीच नल के पानी को लेकर विवाद था। अभी इसमें एक पक्ष की नाबालिग किशोरी की तरफ से छेड़छाड़ की शिकायत की गई। लड़की ने दूसरे पक्ष पर छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप लगाए। फिलहाल शिकायत के बाद मामला दर्ज करा लिया गया है।"
अधिकारी ने बताया कि 8 लोगों के खिलाफ शिकायत मिली थी और सभी के खिलाफ केस हुआ है। इसमें जांच चल रही है। जो भी सामने निकलकर आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 Jun 2025 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
