10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बुजुर्ग महिला के साथ जमीन पर ही बैठ गए डीएम, फरियाद सुनी और लिया तत्काल एक्शन

शामली जिले के डीएम अरविंद कुमार चौहान इस समय सुर्खियों में हैं। हाल ही में परेशान हालत में जमीन पर बैठी एक बुजुर्ग महिला फरियाद लेकर आई थी। डीएम साहब फरियाद सुनने के लिए जमीन पर ही बैठ गए। फिर…

DM Shamli News
PC: 'X'

लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला डीएम ऑफिस में जमीन पर बैठी थी। महिला की पीड़ा को सुनने के लिए खुद जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान भी जमीन पर बैठ गए और तत्काल समस्या का निराकरण करने का आदेश भी दे डाला।

क्या है पूरा मामला

दरअसल बुजुर्ग महिला रमेश शामली जिले के टिटौली गांव की रहने वाली हैं। वो अपने पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने के लिए लंबे समय से अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी। जानकारी के मुताबिक रमेश के पिता ने बेटों को जमीन दे दी लेकिन रमेश को यह कहकर मना कर दिया कि लड़कों का जमीन पर अधिकार है, बेटियों को नहीं दिया जा सकता। रमेश इस भेदभाव से हार मानने को तैयार नहीं थी। वह लगातार अफसरों और जनप्रतिनिधियों से न्याय की गुहार लगा रही थी।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में डबल अलर्ट जारी, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

डीएम ऑफिस में जमीन पर बैठी थी महिला

हाल ही में रमेश अपनी शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंची और वहीं जमीन पर बैठ गई। जब डीएम अरविंद कुमार चौहान को इसकी जानकारी हुई तो वह तुरंत खुद महिला के पास पहुंचे और जमीन पर बैठकर उनकी बातों को सुना। डीएम पूरी संवेदनशीलता के साथ महिला की फरियाद पर ध्यान देते नजर आए।

यह भी पढ़ें: डंपर और ट्रक की टक्कर में कट गई युवक की गर्दन, सड़क पर तड़पता धड़ देख सहम उठे लोग

मामले की जांच के दिए आदेश

डीएम ने न सिर्फ महिला की बात सुनी बल्कि तत्काल जांच के तत्काल आदेश भी दे दिए। उन्होंने एसडीएम सदर हामिद हुसैन को निर्देश दिया है कि इस मामले की गहराई से जांच कराएं और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट करें। डीएम साहब के इस आचरण की लोगों ने खूब तारीफ की। आस पास मौजूद लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।