26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Double Alert: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का डबल अलर्ट जारी, जानिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

IMD Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दी है। मौसम विभाग लखनऊ केंद्र की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 24 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Jun 23, 2025

up weather update

PC: AI

IMD Double Alert: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और मुरादाबाद जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

पूर्वी, मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में येलो अलर्ट के तहत प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।

गरज-चमक और बिजली गिरने का खतरा

प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है। विशेष रूप से सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, इटावा, मैनपुरी, औरैया, संभल सहित लगभग 35 से अधिक जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: डंपर और ट्रक की टक्कर में कट गई युवक की गर्दन, सड़क पर तड़पता धड़ देख सहम उठे लोग

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और वज्रपात के दौरान खुले स्थानों से बचें और सुरक्षित स्थानों में शरण लें। किसान भाइयों को सलाह दी गई है कि वे बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए खेतों में कार्य करते समय सतर्क रहें।