15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह माह से मजदूरी कर रहा लाचार पिता, बेटी के बीमार होने पर भी ठेकेदार का नहीं पसीजा कलेजा, देखिए बेबस पिता का यह वीडियो

— फिरोजाबाद के नव निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में छह माह से मजदूरी कर रहा बिहार का मजदूर, परिवार सहित बहा रहा पसीना।

2 min read
Google source verification
majdoori

majdoori

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में नव निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे मजदूर को विगत छह माह से ठेकेदार ने मजदूरी नहीं दी। बेटी के बीमार होने पर पिता अस्पतालों के चक्कर लगाता रहा लेकिन इसके बाद भी धन के अभाव में वह बेटी का उपचार नहीं करा सका। बेटी की हालत देखकर माता—पिता का रो—रोकर बुरा हाल है। उनकी दशा देखकर अन्य मजदूरों ने भी काम रोक हंगामा किया।

यह भी पढ़ें—

पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, यह बात जेल की चाहरदीवारी में बंद कैदियों ने साबित कर दिखाई, यकीन न हो तो देख लीजिए ये वीडियो

छह माह से नहीं मिली मजदूरी
बिहार निवासी जाफर अली विगत छह माह से मेडिकल कॉलेज निर्माण में कार्य कर रहे हैं। ठेकेदार ने तभी से उन्हें मजदूरी नहीं दी। दो दिन पहले उनकी 15 वर्षीय बेटी फरहाना की अचानक तबियत खराब हो गई। वह अपनी बेटी को जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे रेफर कर दिया गया। लाचार पिता बेटी को लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचा। वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया। बीमार बेटी को लेकर लाचार पिता टूंडला के एफएच मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उससे दो लाख रुपए की मांग कर दी।

यह भी पढ़ें—

नौसेना में तैनात फिरोजाबाद के युवक की पत्नी ने गोवा में पीट—पीटकर कर दी हत्या, वजह जानकर हैरान जाएंगे आप

बेटी को लेकर परेशान है पिता
बेटी की हालत देखकर माता—पिता के आंसू रोके नहीं रुक रहे हैं। पिता का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी कर रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें ठेकेदार द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा है। वह बीमार बेटी को कहां लेकर जाएं। उसकी दशा देखकर मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे अन्य मजदूर भी वहां आ गए और हंगामा शुरू कर दिया। मजदूरों ने निर्माण कार्य रोक दिया। हंगामा होने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बीमार बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पिता की बेबसी और लाचारी देखकर हर किसी की आंख नम हो गई।