10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जहां बाजरा काट रहे थे दंपति, वहीं निकल आया अजगर और फिर…

— बाजरा काट रहे दंपति की अजगर देखकर चीख निकल गई, आस—पास खेतों में काम कर रहे अन्य किसान भी मौके पर आ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Ajgar

Ajgar

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद क्षेत्र के एक गांव में बाजरा की कटाई कर रहे दंपति को खेत के समीप ही अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखकर उनके हाथ पैर फूल गए और वह वहां से भाग खड़े हुए। आवाज सुनकर आस—पास खेतों में काम कर रहे किसान भी मौके पर आ गए। जब उन्होंने लंबे चौड़े अजगर को देखा तो उनके भी होश उड़ गए। अजगर इतना बड़ा था कि किसी को भी निकल सकता था। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दे दी।

यह भी पढ़ें—

Sharad Purnima 2019: अपनी 16 कलाओं से पूर्ण होगा चन्द्रमा, आज होगा पूजा, व्रत और स्नान

रजवाहा के समीप खेत में था
फिरोजाबाद जिले की टूंडला तहसील क्षेत्र के गांव नगला धन सिंह पर रजवाहा के निकट खेत में एक दंपति बाजरा की कटाई कर रहे थे। तभी कुछ दूरी पर उन्हें कुछ अजीब आवाज सुनाई दी। महिला उठकर देखने गई तो नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर पति भी मौके पर आ गया। सामने अजगर देखकर वह भी परेशान हो गया। दोनों सामान वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। अजगर निकलने की सूचना जिसको भी मिली वह दौड़ा चला गया।

यह भी पढ़ें—

कांच के उत्पादों को देखकर गदगद हुईं राज्यपाल, गोशाला में की गायों की सेवा

लोगों की लगी भीड़
अजगर निकल आने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। काफी प्रयासों के बाद भी ग्रामीण अजगर को अपने स्थान से नहीं हटा सके। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।