
water
फिरोजाबाद। नाले और तालाब की साफ-सफाई का दावा करने वाली नगर निगम, नगर पालिका और ग्राम पंचायतों के दावे एक ही बारिश में धरे रह गए। बारिश से पूरा क्षेत्र पानी-पानी हो गया। शहरों की गलियां जहां जलमग्न हो गईं वहीं गांवों में घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हो गए। नालियां और सड़क एक हो गए। खेतों में काम करने जाने वाले किसान पानी के बीच होकर खेतों तक पहुंचे। बारिश को देखते हुए स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया।
बुधवार रात्रि से हो रही बारिश
बुधवार देर शाम से ही बारिश शुरू हो गई थी। रुक-रुककर हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी में राहत देने का काम किया। वहीं जलभराव की समस्या से लोग परेशान हो गए। क्षेत्र में रात्रिभर बारिश हुई। सुबह बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो गए थे। रास्तों में जलभराव हो गया। फिरोजाबाद की गलियां जलमग्न हो गईं। वहीं टूंडला, शिकोहाबाद, सिरसागंज और जसराना समेत अन्य नगरों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। जलभराव होने के कारण स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया। सुबह भी बारिश लगातार हो रही थी।
ग्रामीण क्षेत्रों में निकलना हुआ मुश्किल
बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। टूंडला क्षेत्र के गांव शिवसिंहपुर में तालाब की सफाई न होने और नाली से गंदे पानी की निकासी न होने के कारण पूरा गांव जलमग्न हो गया। ग्रामीणों को जलभराव के बीच होकर खेत तक पहुंचने को विवश होना पड़ा। नगला सिंघी गांव में भी ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। लगातार करीब 10 घंटे से हो रही बारिश ने नगर निगम, नगर पालिका और ग्राम पंचायतों द्वारा कराई गई सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।
Published on:
26 Jul 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
